You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली के बयान पर BCCI प्रमुख सौरव गांगुली बोले
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों मैदान से बाहर टकराव देखने को मिल रहा है. कप्तानी को लेकर विराट कोहली और सौरव गांगुली के अलग-अलग बयानों ने ये साफ़ कर दिया है कि खिलाड़ी और बोर्ड के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कप्तानी के मुद्दे पर अब ना तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और ना ही कोई बयान जारी किया जाएगा, इसे बीसीसीआई पर छोड़ दिया जाए हम इससे निपट लेंगे.
सौरव गांगुली का ये बयान तब आया जब विराट कोहली ने उनके दावे को ये कहते हुए ख़ारिज़ कर दिया कि उनसे कभी टी20 का कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा गया.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ़ेंस में विराट कोहली ने कहा था कि जब उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात की थी तो उन्हें कभी भी टी20 कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा गया. वहीं सौरव गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी20 की कप्तानी करते रहने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
दोनों के बयानों में सामने आए विरोधाभास से ये अटकलें तेज़ हो गईं की बोर्ड-सिलेक्टर्स और विराट कोहली आमने-सामने हैं.
इसके बाद जब गुरुवार को जब सौरव गांगुली से विराट कोहली के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ''इस बारे में अब कोई प्रेस रिलीज़ या बयान नहीं जारी किया जाएगा, बोर्ड के ऊपर ये मामला छोड़ दीजिए बीसीसीआई इससे निपट लेगी.''
अटकलें लगाई जा रही थीं कि विराट कोहली की प्रेस क़ॉन्फ्रेस के बाद मची खलबली के बीच बीबीसीआई सिलेक्टर्स के अध्यक्ष चेतन शर्मा मीडिया को संबोधित करेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने किसी भी तरह के जवाबी बयानबाज़ी से परहेज किया.
विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस और गांगुली के दावों से इनकार
33 साल के विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया था और यह ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा को दे दी गई थी. कोहली ने बुधवार को बताया था कि उन्हें डेढ़ घंटे पहले बताया गया था कि उनके पास अब वनडे की कप्तानी नहीं है.
टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके जो कुछ कहा था, उससे एक नए विवाद का जन्म हुआ. उन्होंने अपनी कप्तानी वापस लिए जाने को लेकर जो कुछ कहा, उससे कई सवाल खड़े हुए.
विराट कोहली ने कहा था कि उन्होंने अक्टूबर महीने में जब टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया तो ''बीसीसीआई की तरफ़ कभी नहीं कहा गया कि मैं अपने निर्णय पर फिर से विचार करूं.'' कोहली ने कहा थआ कि उन्हें रोका नहीं गया.
वहीं बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने दावा किया था कि उन्होंने विराट कोहली से अनुरोध किया था कि वे कप्तानी ना छोड़ें.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने पूरे विवाद को लेकर इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल से कहा था कि गांगुली से पूछा जाना चाहिए कि दोनों के बयानों में असंगति क्यों है?
गावसकर ने कहा था, ''मुझे लगता है कि कोहली ने वास्तव में बीसीसीआई को पूरे विवाद में नहीं लाया है. मुझे लगता है कि यह व्यक्तिगत मामला है और उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्हें कैसे लगा कि कोहली को संदेश मिल गया है. हाँ वो (सौरभ गांगुली) बीसीसीआई प्रमुख हैं और उनसे पूछा जाना चाहिए कि दोनों के बयानों में फ़र्क़ क्यों है?''
गावसकर ने कहा था, ''शायद बीसीसीआई प्रमुख ही सबसे माकूल व्यक्ति हैं, जिनसे इस बारे में पूछा जाना चाहिए. मुझे लगता है कि बोर्ड-खिलाड़ी और प्रशंसकों के बीच सीधा संपर्क होना चाहिए. सीधा संपर्क से अटकलों पर विराम लगता है. चयन समिति और बीसीसीआई को सीधा बताना चाहिए कि क्यों किसी को लाया गया और किसी को नहीं लाया गया. कई बार ऐसे मामलों में प्रेस रिलीज़ भी एक अच्छा विकल्प होता है.''
गांगुली का बयान और विवाद की शुरुआत
विराट कोहली से वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा को दिए जाने पर बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मिलकर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाने का फ़ैसला किया है.
अभी दक्षिण अफ़्रीका में खेले जाने वाली वनडे सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है. 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. रोहित शर्मा इसी मैच से टीम की कप्तानी करेंगे.
गांगुली ने बताया कि इस बारे में वे और चीफ़ सिलेक्टर ने मिलकर विराट कोहली से भी बात की थी.
गांगुली ने कहा था, "इसका फ़ैसला बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने साथ लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था लेकिन जैसा कि ज़ाहिर है वे नहीं माने. तो सिलेक्टर्स ने सफ़ेद गेंद से खेली जाने वाली वनडे और टी20 क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा."
"तो यह निर्णय लिया गया कि विराट कोहली टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे और रोहित सफ़ेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों प्रारूपों, वनडे और टी20 में कप्तानी करेंगे. मैंने बतौर अध्यक्ष विराट कोहली से व्यक्तिगत तौर पर बात की और सिलेक्टर्स के चेयरमैन ने भी उनसे बात की."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)