विराट कोहली और धोनी के कायल हुए पाकिस्तानी, जमकर कर रहे हैं तारीफ़

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से करारी शिकस्त का सामना तो करना पड़ा है, लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह शांति से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया, उसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है.

कभी अपने आक्रामक रवैये और ग़ुस्से वाले अंदाज़ के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले कोहली रविवार को दुबई में मैच हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मुस्कुराकर हाथ मिलाते और उन्हें गले लगाते दिखाई पड़े.

तनावपूर्ण मैच के दौरान भी विराट कोहली का अंदाज़ अपेक्षाकृत रूप से शांत और सहज दिखा.

मैच के बाद पाकिस्तान के रिज़वान मोहम्मद कोहली से लिपटते नज़र आए और कोहली भी मुस्कुराकर उनके सिर पर हाथ फेरते दिखे.

इसके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तानी टीम के कैप्टन बाबर आज़म को भी गर्मजोशी के साथ बधाई दी.

ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब सर्कुलेट हो रही हैं और पाकिस्तान में भी कोहली के इस रवैये की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.

पाकिस्तान में ट्विटर पर लगभग सभी टॉप ट्रेंड्स इसी मैच से जुड़े हैं और विराट कोहली भी टॉप ट्रेंड्स में शामिल हैं.

मिस्बाह नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र ने लिखा, "विराट कोहली बहुत अच्छे शख़्स हैं जो जानते हैं कि यह खेल है युद्ध नहीं."

सैयद शादाब ने कोहली की पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ख़ुद एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे ये लम्हा बहुत अच्छा लगा क्योंकि खेलना ही खेल भावना है. शाबाश, विराट कोहली!."

ताल्हा ज़ुबैर ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा, "कोहली को अपनी टीम में शामिल होने का न्योता देने में कोई नुक़सान नहीं है. वो पहले से ही घुले-मिले हुए हैं."

बिलाल डार ने लिखा, "वहाँ भारतीय और पाकिस्तानी साथ-साथ खेल रहे हैं और यहाँ हम बेवकूफ़ों की तरह लड़ रहे हैं."

सबसे सामने कोहली ने की पाकिस्तानी टीम की तारीफ़

मैच के बाद विराट कोहली ने मीडिया के सामने भी पाकिस्तानी टीम की तारीफ़ की.

कोहली ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि वो हर एक टीम को अपने एक जैसे प्रतिद्वंदी के तौर पर देखते हैं."

उन्होंने कहा, ''क्रिकेट एक सम्मानित खेल है और हम किसी भी टीम में भेद नहीं करते हैं. हम हारे हैं स्वीकार करते हैं और उन्हें जीत का श्रेय देते हैं और अब हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे.''

उन्होंने कहा, "'हम अपनी योजनाओं पर सही तरीके से अमल नहीं कर पाए. जहाँ पाकिस्तान को श्रेय दिया जाना चाहिए वहां उसे देना चाहिए. उन्होंने वाक़ई हमें हर क्षेत्र में मात दी."

कोहली ने कहा, "हमें शुरुआत में जल्दी विकेट की ज़रूरत थी, लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उसने हमें कोई मौक़ा नहीं दिया."

धोनी भी पाकिस्तान में छाए

विराट कोहली के अवाला चर्चा टीम इंडिया के मौजूदा मेंटॉर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी है.

मैच के बाद धोनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बात करते नज़र आए. उनमें क्या बात हुई ये तो नहीं मालूम, लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी उनकी बातें काफ़ी ध्यान से सुनते नज़र आए.

सोशल मीडिया पर लोग धोनी के इस अंदाज़ के भी कायल हो गए. पाकिस्तानी फ़ैंस ने भी धोनी की ख़ूब तारीफ़ की.

राज़ ख़ान नाम के पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र ने उनकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "सुंदर खेल. बाबर आज़म को जानकारी देते हुए धोनी."

29 साल में पहली बार जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 29 साल के विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

1992 में 50 ओवरों के विश्व कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था और तब से लेकर अब तक 50 ओवरों और 20 ओवरों के विश्व कप के 12 मुक़ाबलों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हारती आई थी.

आख़िरकर 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रविवार को इतिहास रच दिया और पूरे 10 विकेट से भारत को मात दी.

पाकिस्तान की टीम इस मैच में हर मोर्चे पर मज़बूत नज़र आई. शुरुआत के तीन ओवरों में शाहीन शाह अफ़रीदी ने दो विकेट निकालकर भारत को दबाव में ला दिया.

पूरा मैच एकतरफ़ा रहा और पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत पर बढ़त बनाता नज़र आया.

(कॉपी - सिंधुवासिनी)

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)