You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2021: CSKvsSRH - डु प्लेसिस-गायकवाड़ से पार नहीं पा सकी हैदराबाद, चेन्नई की 7 विकेट से जीत
आईपीएल में बुधवार को खेले गए 23वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया.
हैदराबाद की 172 रनों की चुनौती के बाद क्रीज़ पर उतरी चेन्नई पहले ही ओवर से कहीं भी दबाव में नहीं दिखी.
सलामी बल्लेबाज़ी ऋतुराज गायकवाड़ और फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने खुलकर बल्लेबाज़ी की और 5 ओवर में ही बिना किसी नुक़सान के टीम को 50 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया.
10वें ओवर में सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को बिना किसी नुक़सान के 91 रनों पर पहुंचाया.
11वें ओवर में डु प्लेसिस ने 32 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 51 रन बना डाले और उनके बाद 12वें ओवर में गायकवाड़ ने चौका मारते हुए 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
इस ओवर में गायकवाड़ ने लगातार तीन चौके लगाए और टीम को बिना नुक़सान के 115 रनों तक पहुंचाया.
13वें ओवर में राशिद ख़ान की पहली गेंद पर गायकवाड़ चकमा खा गए लेकिन विकेटकीपर बेयरस्टॉ उनकी कैच को नहीं पकड़ पाए. हालांकि, ओवर की अंतिम गेंद पर राशिद ख़ान ने गायकवाड़ को 75 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
15वें ओवर में राशिद ख़ान ने मोईन अली को 15 रनों के निजी स्कोर पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया. ओवर की अंतिम गेंद पर राशिद ने डु प्लेसिस को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
डु प्लेसिस 37 गेंदों में 56 रन बनाकर प्वेलियन वापस लौटे.
16वें ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर चेन्नई का स्कोर 150 रन था और उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 22 रन की दरकार थी. सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा क्रीज़ पर डटे हुए थे.
18.3 ओवर में रैना ने चौका मारकर चेन्नई को मैच में जीत दिलाई.
दोनों ओर से सधी पारी की शुरुआत
पहली पारी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के आगे जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था.
हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 171 रन बनाए थे.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.
मैच की शुरुआत दोनों टीमों की ओर से बेहद सधे तरीक़े से हुई.
दीपक चाहर ने अपना पहला ओवर बेहद कसा हुआ डाला और सिर्फ़ 3 रन इस दौरान दिए. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही दीपक चाहर की गेंद पर बेयरस्टॉ की कैच धोनी छोड़ बैठे थे.
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ही सैम करन ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. सैम ने बेयरस्टॉ को दीपक चाहर के हाथों स्क्वेयर लेग पर कैच आउट कराया.
बेयरस्टॉ को धोनी से मिला जीवनदान काम नहीं आया और वो सिर्फ़ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
बेयरस्टॉ के आउट होने के बाद मनीष पांडे तीसरे पायदान पर बल्लेबाज़ी करने आए.
वॉर्नर और पांडे की साझेदारी
पहले पावरप्ले में पांच ओवर तक हैदराबाद ने सिर्फ़ 1 विकेट गंवाकर 32 रन बनाए जो कि टीम का बेहद संभलकर खेलना दिखाता था. इसके बाद खिलाड़ियों ने थोड़े हाथ खोलने शुरू किए.
वॉर्नर और मनीष पांडे ने अच्छे शॉट लगाते हुए टीम को धीमे-धीमे आगे बढ़ाया.
10वें ओवर में जाकर टीम की ओर से पहला छक्का लगा. मोईन अली की दूसरी गेंद को मनीष पांडे ने सीमारेखा के बाहर भेजा.
10 ओवर में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुक़सान पर 69 रन था और वॉर्नर और पांडे 29-29 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे.
वॉर्नर के टी-20 क्रिकेट में 10 हज़ार रन
धीमे-धीमे खेलते हुए रविंद्र जडेजा के 14वें ओवर में पांडे और वॉर्नर ने अच्छी रनिंग बिट्विन दी विकेट दिखाई और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.
साथ ही इसी ओवर में पांडे ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके लिए चार चौके और एक छक्का लगाया था.
15वें ओवर में वॉर्नर ने टीम का दूसरा और अपना पहला छक्का लगाया. इसके साथ ही टीम का स्कोर 1 विकेट पर 113 रन पहुंचा.
वॉर्नर ने 16वें ओवर में अपना पुराना खेल दिखाते हुए अपना दूसरा छक्का लगाया और आईपीएल का 50वां अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 10 हज़ार रन भी पूरे किए.
17वें ओवर की चौथी गेंद पर पांडे ने शार्दुल ठाकुर की गेंद को क्रीज़ की ओर भेजा लेकिन फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने शानदार फ़ील्डिंग करते हुए गेंद को सीमारेखा के पार जाने से बचा लिया.
18वें ओवर की पहली गेंद पर एनगिडी ने वॉर्नर को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. वॉर्नर 54 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए.
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एनगिडी ने मैच के दूसरे धाकड़ बल्लेबाज़ मनीष पांडे को डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया. पांडे ने एक छक्के और पांच चौकों की बदौलत 46 गेंदों में 61 रन बनाए थे.
वॉर्नर के बाद बल्लेबाज़ी करने आए केन विलियमसन ने 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बेहद कमाल के शॉट खेलते हुए लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाया.
अंतिम ओवर में कप्तान धोनी ने सैम करन को गेंद थमाई लेकिन इस ओवर में भी विलियमसन ने अच्छे शॉट खेले.
कौन अंदर, कौन बाहर
सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से इस मैच में अभिषेक शर्मा और विराट सिंह बाहर थे जबकि मनीष पांडे और संदीप शर्मा ने वापसी की है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से इस मैच में लुंगिसानी एनगिडी और मोईन अली ने टीम में वापसी की थी जबकि ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर बाहर थे.
यह मैच खेले जाने तक पॉइंट्स टेबल में चेन्नई दूसरे तो वहीं हैदराबाद आठवें पायदान पर बनी हुई थी. अब चेन्नई बैंगलोर को दूसरे नंबर पर खिसकाते हुए शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद सबसे नीचे बनी हुई है.
टीमें:
सनराइज़र्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, राशिद ख़ान, विजय शंकर, जगदीश सुचित, सिद्धार्थ कौल, ख़लील अहमद, संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपरकिंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, फ़ाफ़ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगिसानी एनगिडी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)