आईपीएल 2021: RCBvsDC- बेहद रोमांचक मैच में बैंगलोर ने दिल्ली को एक रन से हराया

पहले एबी डी विलियर्स ने 42 गेंदों पर 75 रन बनाए. फिर हेटमायर ने तूफ़ानी पारी खेली लेकिन दिल्ली को हार से नहीं बचा सके. हेटमायर ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया.

आईपीएल के 22वें मुक़ाबले में टॉस जीत कर ऋषभ पंत ने बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी करने उतारा. विराट, पडिक्कल और मैक्सवेल के आउट होने के बाद एबी डी विलियर्स ने अंतिम तीन ओवरों में बेहद तेज़ पारी खेली.

बैंगलोर ने पाँच विकेट पर 171 रन बनाए. डी विलियर्स ने 42 गेंदों पर पाँच छक्के, तीन चौके की मदद से 75 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली तो ऑरेंज कैप धारी शिखर धवन के बल्ले से केवल छह रन निकले और तीसरे ओवर में वे आउट हो गए. शिखर के बाद स्टीव स्मिथ भी जल्द ही वापस लौट गए.

दूसरे छोर से पृथ्वी शॉ ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन अपनी 21 रनों की पारी को और बड़ा नहीं बना सके. पृथ्वी को हर्षल पटेल ने आउट किया.

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. 22 के निजी स्कोर पर स्टोइनिस को पटेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

हेटमायर ने मचा दी धूम और आखिरी ओवर का रोमांच

फिर हेटमायर आए और उन्होंने हाथ खोलना शुरू किया. लगातार चौके, छक्के लगाते रहे और इस कदर तूफ़ानी पारी खेली की दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुँचा दिए.

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रन बनाने थे और बैंगलोर की तरफ से इसे मोहम्मद सिराज डाल रहे थे.

पहली गेंद पर पंत ने एक रन लिया.

दूसरी पर हेटमायर ने सिंगल लिया.

तीसरी गेंद डॉट रही.

चौथी पर पंत ने दो रन बनाए. चार गेंदों पर केवल चार रन ही बने तो अंतिम दो बॉल पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे.

पाँचवी गेंद पर पंत ने चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रन बनाने थे लेकिन पंत केवल चौका लगा सके और बैंगलोर की टीम 1 रन से जीत गई.

दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाए. पंत 48 गेंदों पर 58 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए. वहीं हेटमायर ने केवल 25 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए.

बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और काइल जेमिसन को एक एक विकेट मिला.

बैंगलोर की पारी में क्या हुआ?

इससे पहले बैंगलोर ने बल्लेबाज़ी के दौरान अच्छी शुरुआत की. पहले तीन ओवर में 25 रन बन गए थे. लेकिन चौथे ओवर की आख़िरी और पाँचवे ओवर की पहली गेंदों पर कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल आउट हो गए.

आवेश पटेल ने विराट को और इशांत शर्मा ने पडिक्कल को बोल्ड किया. विराट ने 12, पडिक्कल ने 17 रन का योगदान दिया.

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल आए. चौके, छक्के भी लगाए लेकिन 9वें ओवर में अमित मिश्रा ने लॉन्ग ऑन पर स्टीव स्मिथ के हाथो उन्हें कैच आउट करा दिया. मैक्सवेल ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए.

पंत का फ़ैसला तब तक ठीक लग रहा था जब तक डी विलियर्स पिच पर नहीं आए थे. लेकिन उनके आते ही धीरे धीरे रन गति बढ़ने लगी. दूसरी छोर से रजत पाटीदार उनका बखूबी साथ दे रहे थे.

15वें ओवर में पाटीदार भी आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. पाटीदार ने 22 गेंदों पर 31 रन की तेज़ पारी खेली. डी विलियर्स के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई.

तूफ़ानी डी विलियर्स के 5000 रन

डी विलियर्स एक छोर से जमे रहे. 18वें ओवर में उन्होंने अपना हाथ खोलना शुरू किया. रबाडा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर डी विलियर्स ने चौका और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. 19वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. 20वें ओवर में डी विलियर्स ने तीन छक्के जड़े और टीम का स्कोर 171 पर पहुँचाया.

35 गेंद पर 50 रन पूरे करने वाले डी विलियर्स ने अगले सात गेंदों पर 25 रन बना दिए. आईपीएल में यह डी विलियर्स का 40वाँ अर्धशतक है. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 5000 रन भी पूरे किए.

दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, आवेश ख़ान, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट लिए.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)