नोवाक जोकोविच पांचवीं बार बने विंबलडन चैंपियन

नोवाक जोकोविच

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार विंबलडन ख़िताब जीत लिया है. करीब पांच घंटे तक चले पुरुषों के सिंगल्स मुक़ाबले में उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया.

ये मैराथन मुक़ाबला पांच सेटों तक चला और आखिरी सेट का फ़ैसला टाई ब्रेकर से हुआ.

फ़ाइनल मैच की स्कोर लाइन रही 7-6 (7-5) 1-6 7-6 (7-4) 4-6 12-12 (7-3). जोकोविच का ये 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. फेडरर 20 खिताब के साथ सबसे आगे हैं.

चार घंटे और 57 मिनट तक चला ये मैच विंबलडन इतिहास का सबसे लंबा फ़ाइनल मैच है.

जोकोविच और फेडरर

इमेज स्रोत, European Photopress Agency

नोवाक जोकोविच ने पहला और तीसरा सेट टाईब्रेकर में अपने नाम किया.

फेडरर ने दूसरे सेट में वापसी की और ये सेट एकतरफ़ा अंदाज़ में 6-1 से अपने नाम किया. फेडरर चौथे सेट में भी हावी रहे और ये सेट 6-4 से जीता और मैच को पांचवें सेट तक ले गए.

फेडरर आठ बार विंबलडन का ख़िताब जीत चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)