नोवाक जोकोविच क्या रोजर फ़ेडरर से आगे निकल जाएँगे?

इमेज स्रोत, EPA
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन को शीर्ष वरीयता हासिल सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया.
फाइनल में उनके सामने दूसरी वरीयता हासिल स्पेन के रफाएल नडाल को सीधे सैटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराया.
इस मैच के बारे में भारतीय डेविस कप टीम के लंबे समय तक कोच रहे नंदन बल कहते हैं,"जोकोविच जैसा खेले उससे ऐसा लगा जैसे कोई कोच अपने ट्रेनी को खिला रहा हो. यह नडाल के लिए दो-ढाई घंटे की प्राइवेट ट्रेनिंग थी. "
जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि पिछले कुछ समय से नडाल भी चोट से जूझ रहे है और वे भी. लेकिन पिछले चार ग्रैंड स्लैम में से तीन जीतकर वह बेहद खुश हैं.
जोकोविच ने पिछले साल विम्बलडन और अमरीकी ओपन जीता और अब ऑस्ट्रेलियन ओपन. जोकोविच आठ साल बाद फिर से दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी बन गए हैं.
इस दौरान उनके जीवन और खेल में काफी बदलाव आए, मुश्किलें भी आई. उन सबसे पार पाकर आखिर आज उनकी कामयाबी का राज़ क्या है?
जोकोविच अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी टीम को देते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसे लेकर नंदन बल कहते कि यह सच है, क्योंकि चोट के बाद कोर्ट पर तो वापसी हो सकती है लेकिन दिमाग़ी और भावनात्मक तौर पर कामयाबी सिर्फ टीम ही दिला सकती है.
वो बताते हैं कि उनकी टीम उनके साथ कई साल से है. पहले आंद्रे अगासी उनके मेंटर थे, अब इवान लेंडल उनके साथ है. लेकिन उनकी असली टीम जिसमें फिज़िकल ट्रेनर और दूसरे लोग हैं वह नहीं बदली है.
अब आगे क्या. जोकोविच का ये 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. उनसे आगे नडाल और फ़ेडरर हैं. नडाल ने 17 और फ़ेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम नाम किए हैं.
तो क्या अब नडाल और फ़ेडरर के रिकॉर्ड पर ख़तरा है.
नंदन बल कहते है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल देखने के बाद तो इसमें कोई शक ही नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नंदन बल मानते है कि फेडरर का समय अब कहीं ना कहीं ख़त्म होता लग रहा है. उनमें अब ग्रैंड स्लैम जीतने की क्षमता नहीं है.
नडाल भी अगर जीते, तो उनके भी केवल फ्रेंच ओपन जीतने की ही संभावना है, और तब भी उनकी गिनती 18 पर रूक जाएगी.
ऐसे में अगर फ़ेडरर का रिकॉर्ड तोडने का किसी के पास कोई अवसर है तो वह जोकोविच के पास ही ज़्यादा लगती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














