पाकिस्तान को हराकर भारत सैफ़ कप फ़ुटबॉल के फ़ाइनल में

INDvPAK, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय फ़ुटबॉल टीम

इमेज स्रोत, TWITTER @IndianFootball

ढाका में खेले जा रहे साउथ एशियन फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन (सैफ़) कप के सेमीफ़ाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया है.

भारत के लिए पहले दो गोल 49वें और 69वें मिनट में मानवीर सिंह ने किए. इसके बाद 78वें मिनट में मानवीर के चेहरे पर चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर स्ट्रेचर पर ले जाया गया.

उनकी जगह पर बर्थडे बॉय सुमीत पासी को उतारा गया और उन्होंने 83वें मिनट में भारत की ओर से तीसरा गोल दागकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.

मैच के अंतिम मिनटों तक पाकिस्तान की टीम 0-3 से पिछड़ रही थी. हालांकि 87वें मिनट में हसन बशीर ने पाकिस्तान के लिए एक गोल दागकर जीत के अंतर को कुछ कम कर दिया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

लीग मुक़ाबलों में श्रीलंका और मालदीव को हराकर भारत ग्रुप बी की नंबर-1 टीम रही. वहीं पाकिस्तान ने आयोजक बांग्लादेश से पहला मुक़ाबला हारने के बाद नेपाल और भूटान को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई.

दोनों देशों की फ़ुटबॉल टीमों के बीच इससे पहले साल 2013 में काठमांडू में हुए इसी टूर्नामेंट में मैच खेला गया था. उस मुक़ाबले में भी भारत की ही जीत हुई थी. तब भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया था.

INDvPAK, भारत बनाम पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय टीम ने अब तक सात बार सैफ़ कप फ़ुटबॉल का ख़िताब अपने नाम किया है.

पाकिस्तान 2005 के बाद पहली बार सेमीफ़ाइनल में पहुंचा था. अब तक पाकिस्तान ने इन खेलों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 1997 में किया था. तब उसे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था.

विश्व फ़ुटबॉल में 96वें स्थान पर खड़ी भारतीय टीम सैफ़ कप में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टीम है.

bbchindi.com

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)