You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एलन मस्क के अचानक 'सिंक' लेकर ट्विटर के दफ़्तर पहुंचने पर अटकलें शुरू
एलन मस्क के ट्विटर के हेडक्वॉर्टर में असली 'सिंक' के साथ पहुँचने के बाद एक बार फिर से माइक्रोब्लॉगिंग साइट के टेकओवर पर कयासबाज़ी शुरू हो गई है.
एलन मस्क के पास ट्विटर को ख़रीदने के लिए हुए 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने के लिए शुक्रवार तक का समय है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें मुक़दमे का सामना करना होगा. मस्क ने अप्रैल महीने में ट्विटर को ख़रीदने का एलान किया था, लेकिन बाद में वो इससे पीछे हट गए थे.
हालांकि, इस महीने वो सौदे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए. इस मामले में ट्विटर की अर्ज़ी पर कुछ ही हफ़्तों में अदालत में सुनवाई होनी है.
दरअसल, मस्क हाथ में 'सिंक' लेकर ट्विटर के मुख्यालय में दाख़िल हुए. उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ ही मस्क ने अपना ट्विटर-बायो भी चेंज किया है. उन्होंने अपने बायो में 'Chief Twit' लिखा है.
एलन मस्क के ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुँचने और बायो बदलने के बाद ये कयास तेज़ हो गए हैं कि अब वो ट्विटर के अगले बॉस बनने जा रहे हैं. मस्क के इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर 'एलन मस्क' और 'चीफ़ ट्विट' भी ट्रेंड करने लगे हैं.
लेकिन मस्क को उनके बार-बार बदलने वाले रुख़ के लिए भी जाना जाता है और इसीलिए अभी तक इस मुद्दे पर कोई भी ठोस दावा नहीं किया जा रहा है.
ट्विटर के अगले बॉस होंगे मस्क?
उत्तरी अमेरिका में बीबीसी के तकनीकी संवाददाता जेम्स क्लेटन कहते हैं कि जो भी सैन फ़्रैंसिस्को में देखने को मिला वो इसी ओर इशारा कर रहा है कि आने वाले दिनों में एलन मस्क ट्विटर के मालिक होंगे.
जेम्स क्लेटन कहते हैं कि इस सौदे का इतिहास देखते हुए ये समझा सकता है कि लोग समय से पहले ही इसको लेकर कोई घोषणा करने से क्यों बच रहे हैं.
हम यहाँ एलन मस्क की बात कर रहे हैं, एक अनिश्चित और मनमौजी क़िस्म के शख़्स की.
क्लेटन के अनुसार, ये मानना मुश्किल है कि सौदा पूरा हुए बिना ही एलन मस्क ट्विटर के स्टाफ़ से मिलते.
मस्क ने 'सिंक' के साथ जो वीडियो ट्वीट किया है उसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा है कि वो ट्विटर में बहुत से मज़ेदार लोगों से मिलेंगे.
वो ट्विटर के दफ़्तर में घुसते ही हंसे, लेकिन यहां के कर्मचारियों में गर्मजोशी भरने के लिए मस्क को बहुत काम करना होगा.
ऐसी भी ख़बरें आईं जिनमें कहा गया है कि मस्क ट्विटर में स्टाफ़ की संख्या कम कर सकते हैं. इन रिपोर्ट्स का भी कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ा.
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप और अन्य प्रतिबंधित ट्विटर अकाउंटों से रोक हटाने से जुड़ी ख़बरों ने भी कई ट्विटर कर्मचारियों को नाराज़ किया.
ऐसी ख़बरें भी हैं कि एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर के कर्मचारियों से आगे की तैयारियों पर बातचीत करेंगे.
इसके बाद ही पूरे मामले पर अधिक जानकारी मिल सकेगी.
एलन मस्क ने जब पहली बार ट्विटर ख़रीदने की योजना से पर्दा उठाया था, तब उन्होंने कहा था कि वो इस प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद फ़र्ज़ी अकाउंट्स का सफ़ाया करना चाहते हैं और इस जगह को 'फ़्री स्पीच' के लिए संरक्षित करना चाहते हैं.
लेकिन कुछ ही महीनों बाद दुनिया के सबसे अमीर शख़्स ने आशंका जताई कि इस प्लेटफ़ॉर्म पर फ़र्ज़ी अकाउंट्स की संख्या ट्विटर के दावों से कहीं ज़्यादा है.
हालांकि, ट्विटर के अधिकारियों ने इन दावों को ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि मस्क इस सौदे से बाहर इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि उन्हें इसकी क़ीमत की चिंता है.
लेकिन ये सौदा अब 28 अक्टूबर तक पूरा होना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मस्क को अदालत में मुक़दमे का सामना करना होगा.
मस्क के पूर्व में किए दावों के बाद नए घटनाक्रम पर लिज़ व्हीलर नाम की ट्विटर यूज़र लिखती हैं, "एलन मस्क का नया ट्विटर बायो है 'चीफ़ ट्विट'. बोलने की आज़ादी."
मस्क ने बुधवार को अपना वीडियो ट्वीट करने से पहले ही ट्विटर पर लिखा था कि इस प्लेटफ़ॉर्म की सबसे ख़ूबसूरत बात ये है कि ये सिटिज़न जर्नलिज़्म को सशक्त करता है. लोग यहां बिना किसी पक्षपात के अपनी ख़बरें सब तक पहुँचा सकते हैं.
अमेरिकी होस्ट बेनी जॉनसन ने भी मस्क के ट्विटर बायो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और साथ में लिखा है, "एलन मस्क का नया ट्विटर बायो."
जॉनसन ने अपना एक पुराना ट्वीट भी रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने जनता से सवाल किया था कि अगर एलन मस्क ट्विटर ख़रीद लेते हैं तो आप किस बैन हो चुके अकाउंट से रोक हटाना चाहेंगे.
एक अन्य ट्विटर यूज़र पॉल जोसेफ़ वॉटसन लिखते हैं, "एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर सौदा पूरा करेंगे."
अप्रैल में हुई थी डील
एलन मस्क ने इसी साल अप्रैल महीने के आख़िरी सप्ताह में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में ख़रीदने का एलान किया था.
ट्विटर ने बताया था कि कंपनी की क़ीमत 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगाई गई है जो कुल 44 अरब डॉलर होगी.
यह क़दम ऐसे समय में उठाया गया जब ट्विटर को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाई देने वाली सामग्री पर राजनेताओं और नियामकों के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है.
ग़लत सूचनाओं की से निपटने के अपने प्रयासों के लिए ट्विटर दक्षिणपंथी और वामपंथी दोनों ही ओर से आलोचनाओं का शिकार रहा है.
ट्विटर का सबसे बड़ा क़दम वो माना जाता है जब उसने बीते साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने प्लेटॉफ़ॉर्म से "हिंसा को लिए उकसाने" के जोख़िम का हवाला देते हुए बैन कर दिया था.
मस्क कई बार ये कह चुके हैं कि वो ट्विटर पर अधिक "फ़्री स्पीच" और कम मॉडरेशन देखना चाहते हैं.
फ़ोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 273.6 अरब डॉलर है. उनकी संपत्ति का ज़्यादातर हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी के कारण है. वह एयरोस्पेस फ़र्म स्पेसएक्स के भी मालिक हैं.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)