कंगना रनौत का संजय राउत को जवाब- '9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं'

इमेज स्रोत, Prodip Guha
- Author, टीम बीबीसी हिंदी
- पदनाम, नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.
कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने संजय राउत की ओर से एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर उन्हें जवाब दिया है.
कंगना रनौत ने वीडियो में कहा कि देश की बेटियां संजय राउत को माफ़ नहीं करेंगी क्योंकि उन्होंने उनका शोषण करने वालों को बढ़ावा दिया है.
वीडियो में कंगना ने क्या कहा
संजय राउत जी आपने कहा कि मैं एक ***खोर लड़की हूं. आप एक सरकारी मुलाज़िम हैं एक मंत्री हैं आप तो जानते ही होंगे कि इस देश में हर दिन नहीं बल्कि हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं. कितनी लड़कियों का शोषण किया जा रहा है. उनकी बॉडी काटकर एसिड डालकर फेंक दी जा रही है. उनकी काम की जगह पर उन्हें गालियां दी जा रही हैं, उनका अपमान किया जा रहा है. उनके ख़ुद के पति उनके मुंह-कान-नाक-जबड़े तोड़ रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आपको पता है इसका ज़िम्मेदार कौन है, ये मानसिकता - जिसका भौंडा प्रदर्शन पूरे समाज और पूरे देश के सामने किया है. ये मानसिकता इसकी ज़िम्मेदार है और इस देश की बेटियां आपको माफ़ नहीं करेंगी क्योंकि आपने उन सभी शोषण करने वालों का सशक्तिकरण किया है.
जब आमिर खान ने कहा कि उन्हें इस देश में डर लगता है तो उन्हें किसी ने ***खोर नहीं कहा और जब नसीरुद्दीन शाह जी ने भी कहा था तब उन्हें किसी ने ***खोर नहीं कहा. जिस मुंबई पुलिस की मैं तारीफ़ करते हुए नहीं थकती थी. आज वो पालघर में साधुओं की लिंचिंग पर वो कुछ नहीं करते हैं, खड़े रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के लाचार पिता की एफ़आईआर नहीं लेते हैं. मेरा बयान नहीं लेते हैं. तो अगर मैं उनकी निंदा करती हूं ये मेरी अभिव्यक्ति की आज़ादी है.
संजय जी मैं आपकी निंदा करती हूं. आप महाराष्ट्र नहीं हैं. आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की. मैं 9 सितंबर को आ रही हूं. आपके लोग कह रहे हैं कि आप लोग मेरा जबड़ा तोड़ देंगे. आप लोग मुझे मार डालेंगे. आप लोग मुझे मारिए, क्यों, क्योंकि इस देश की गरिमा और अस्मिता के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हम भी देंगे क्योंकि हमको भी अपना फ़र्ज़ निभाना है. मिलते हैं 9 सितंबर को जय हिंद जय महाराष्ट्र.
संजय राउत ने कहा, माफ़ी मांगने को तैयार लेकिन..

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं कंगना रनौत को ‘***खोर लड़की’ कहने वाले बयान पर माफ़ी मांगने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "अगर वो लड़की (कंगना रनौत) महाराष्ट्र से माफ़ी मांगेगी (मुंबई को लेकर दिए बयान पर) तो मैं सोचूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल पिछले कुछ समय से कंगना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठा रही हैं.
गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "एक बड़े स्टार के मारे जाने के बाद मैंने ड्रग और फ़िल्म माफ़िया के रैकेट के बारे में आवाज़ उठाई. मैं मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायत को नज़रअंदाज़ किया था. उन्होंने सबसे कहा था कि वो लोग उसे मार देंगे, बावजूद इसके उन्हें मार दिया गया. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, क्या इसका ये मतलब है कि मैं फ़िल्म इंडस्ट्री या मुंबई से नफ़रत करती हूं."
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप: 'यह कंगना' मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही
इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा कि उन्हें अगर मुंबई पुलिस से डर लगता है तो वो मुंबई ना आएं.
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा, "संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से करने वाले उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएँ आने लगीं.
शिव सेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कंगना महाराष्ट्र का अपमान कर रही हैं.

इमेज स्रोत, getty images
शुक्रवार को मुंबई के गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने भी कंगना के बयानों पर टिप्पणी की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अनिल देशमुख ने ये कहा, "मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से की जाती है. मुंबई पुलिस को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है... ऐसी तुलना जो उन्होंने की है उसके बाद उनको महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है."
फ़िलहाल कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई लौटने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्हें इसके लिए धमकियां मिल रही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शिवसेना विधायक पर कार्रवाई की मांग
शिवसेना विधायक प्रदीप सरनाईक ने ट्वीट कर कहा है कि 'मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर से करने के लिए कंगना पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.'
सरनाईक ने कहा कि 'संजय राउत जी ने बहुत ही नरम होकर कंगना को सावधान किया था. अगर वो यहां आती हैं तो हमारी बहादुर महिलाएं उन्हें थप्पड़ मारे बग़ैर नहीं छोड़ेंगी.'
इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कंगना को कथित तौर पर धमकी देने वाले शिवसेना विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है.
रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने इसका स्वत: संज्ञान लिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई पुलिस आयुक्त, शिवसेना विधायक को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














