कंगना को महाराष्ट्र के गृह मंत्री का जवाब - जो मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं करते, उन्हें यहाँ रहने का हक़ नहीं

कंगना रनौत

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयानों पर सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है जिसे लगता है कि वो मुंबई में सुरक्षित नहीं है.

अनिल देशमुख ने ट्वीट में लिखा है,"मैं महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर लगाए गए एक अभिनेत्री के आरोपों की कड़ी निंदा करता हूँ. हमारी पुलिस बहादुर है और वो राज्य भर में अपनी ड्यूटी निभाने और क़ानून व्यवस्था का पालन करवाने में सक्षम है. जिसे भी महसूस होता है कि वो यहाँ सुरक्षित नहीं, उसे यहाँ रहने का कोई हक़ नहीं है".

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अनिल देशमुख ने ये भी कहा,"मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से की जाती है. मुंबई पुलिस को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है... ऐसी तुलना जो उन्होंने की है उसके बाद उनको महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है."

इस बीच, कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा है कि वो 9 सितंबर को मुंबई लौट रही हैं.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है - "मैं देख रही हूँ कि कई लोग मुझे मुंबई नहीं लौटने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अगले सप्ताह 9 सितंबर को मुंबई जाने का फ़ैसला किया है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

दरअसल पिछले कुछ समय से कंगना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठा रही हैं.

गुरूवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा - "एक बड़े स्टार के मारे जाने के बाद मैंने ड्रग और फ़िल्म माफ़िया के रैकेट के बारे में आवाज़ उठाई. मैं मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती क्योंकि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायत को नज़रअंदाज़ किया था. उन्होंने सबसे कहा था कि वो लोग उसे मार देंगे, बावजूद इसके उन्हें मार दिया गया. मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, क्या इसका ये मतलब है कि मैं फ़िल्म इंडस्ट्री या मुंबई से नफ़रत करती हूं."

इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा कि उन्हें अगर मुंबई पुलिस से डर लगता है तो वो मुंबई ना आएं.

इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा - "संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?"

मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से करने वाले उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएँ आने लगीं.

और अब शुक्रवार को मुंबई के गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने भी कंगना के बयानों पर टिप्पणी की है.

शिव सेना नेता संजय राउत ने भी शुक्रवार को आरोप लगाया कि कंगना महाराष्ट्र का अपमान कर रही हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)