KBC में एक करोड़ जीतनेवाली बिनीता जैन की पूरी कहानी

इमेज स्रोत, SONY
- Author, टीम बीबीसी हिंदी
- पदनाम, दिल्ली, मुंबई
देवियों और सज्जनों तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए असम की बिनीता जैन का, जिन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीज़न में एक करोड़ रुपये जीते हैं.
दो अक्टूबर को प्रसारित हुए एपिसोड में करोड़पति बनीं बिनीता जैन को 15वें सवाल का जवाब भी मालूम था जिसे देकर वो सात करोड़ रुपये जीत सकती थीं. लेकिन रिस्क लेने से बचते हुए उन्होंने एक करोड़ जीतकर घर जाना पसंद किया.
बीबीसी हिंदी के लिए मुंबई में मधु पाल से ख़ास बातचीत करते हुए बिनीता जैन ने कहा, ''मैं मानती हूं कि जो हमारे नसीब में लिखा होता है, वही हमें मिलता है. सात करोड़ वाले जवाब को लेकर मुझे सही से नहीं पता था. पर जो मैंने जवाब दिया, वो सही बैठा. जीती रकम को मैं अपने बेटे के डेंटल क्लीनिक के सेटअप के लिए खर्च करूंगी और मेरी इच्छा है कि कुछ पैसा कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए लगाऊं.''
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
''असम से मुंबई आते हुए मुझे सबसे बड़ा डर था कि मैं खेल के पहले चरण को पार कर सकूं, जिसके बाद ही आप अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर ये खेल खेल सकते हैं. क्योंकि मैं सबसे बड़ी रुकावट उसे ही मानती हूं. इसके बिना आपका कोई सपना पूरा नहीं हो सकता. इतना तो पता था कि अगर पहले चरण को पार कर लिया तो कुछ न कुछ तो कर ही लूंगी.''
बिनीता जैन को जिम जाने और कुकिंग का शौक है. वो कहती हैं, ''मुझे फिट रहने का शौक है. मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि अपने अंदर की आवाज़ सुनें. आप औरत हैं, ये सोचकर अपने सपनों को दबाना नहीं चाहिए. उन्हें पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए.''

इमेज स्रोत, BBC/MADHUPAL
केबीसी के लिए बिनीता ने की थी क्या तैयारी?
बिनाती बताती हैं, ''मुंबई आने से पहले मेरे बच्चे प्रैक्टिस करवाते थे. रोज़ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का अभ्यास करवाते थे. बच्चे मुझे डांटते हुए ये तक कहते कि ऐसे पहुंच नहीं पाओगे आप हॉट सीट तक. बच्चों से काफी सपोर्ट मिला. मैंने जिन सवालों के जवाब दिए, मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे उनके जवाब पहले से पता थे. मैंने लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया. पुरानी जो नॉलेज थी. उससे अमिताभ जी भी हैरान नज़र आए.''
''मैं सात करोड़ रुपये जीत भी जाती, तब जो मैं महूसस करती. उससे भी 10 गुना ज़्यादा खुशी मुझे अमिताभ बच्चन से मिलकर हुई. भविष्य में जब अमिताभ जी को देखूंगी तो ये सब याद आएगा. मैं खेल की शुरुआत में जब नर्वस हो गई थी, तो अमिताभ ने मेरी बहुत हिम्मत बढ़ाई.
बिनीता जैन कैसे 15वें सवाल तक पहुंची थीं.
इस बारे में वो कहती हैं, ''मुझे उम्मीद थी कि 12-13 सवालों के जवाब तो मैं दे ही दूंगी. इससे ज़्यादा मैंने कभी नहीं सोचा था. घरवाले मेरे जीतने से काफी खुश हैं. सबका प्यार मिल रहा है. आपको कुछ करने के लिए खुद ही हिम्मत दिखानी होती है, अगर आप खुद हिम्मत नहीं दिखाएंगे तो कुछ नहीं हो सकता. अपने अंदर की इच्छा को समझ पाना और उसे बाहर निकाल पाना बेहद ज़रूरी है. रोज़ आपके सामने एक नई चुनौती आती है.''
अपनी कहानी सुनाते हुए बिनीता ने 15 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया,
''ये साल 2003 की बात है. मेरे पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर जाते रहते थे. एक दिन वो घर नहीं लौटे. पता चला कि उनका अपहरण कर लिया गया है. उन दिनों चरमपंथियों का ख़ौफ रहता है. हम भी उसी चपेट में आ गए. मेरे घरवालों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. हालात से समझौता करते हुए हमने सोचा कि इंतज़ार करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. मैंने सोचा कि पढ़ाने का काम ले लूं. घर पर भी रहूंगी और अपने बच्चों की देखभाल भी कर सकूंगी.''
शादी के बाद भी बिनीता जैन ने अपनी पढ़ाई जारी रखी थी.
बीबीसी हिंदी से बात करते हुए बिनीता ने कहा, ''मैंने शादी के बाद अपने परिवार वालों के सामने पढ़ने की इच्छा ज़ाहिर की. वो तैयार हुए. मेरे घरवालों ने मुझे जितना नहीं पढ़ाया, मेरी सास ने मुझे उतना पढ़ाया है. जब मैंने ग्रैजुएशन पूरी की, तब मेरा बेटा तीन साल का था. मेरे बच्चे जो ज़िंदगी में करना चाहेंगे, मैं उन्हें करने दूंगी.''

इमेज स्रोत, SONY
केबीसी का वो आख़िरी सवाल...
केबीसी के शुरुआती पड़ाव बिनीता पार कर चुकी थीं.
केबीसी की थीम म्यूज़िक और रोशनी आकर बिनीता जैन के चेहर पर रुकती है. अमिताभ बच्चन 14वां सवाल पूछते हैं, ''भारत में 13 जजों की सुप्रीम कोर्ट की सबसे बड़ी संवैधानिक पीठ ने किस केस की सुनवाई की थी?''
बिनीता इस सवाल का सही जवाब देती हैं- केशवानंद भारती केस.
सही जवाब देते ही तालियों के साथ अमिताभ बिनीता को एक करोड़ रुपये जीतने की बधाई देते हैं. लेकिन गेम का असली सवाल अभी आना बाकी था, जो बिनीता को सात करोड़ रुपये जितवा सकता था.
ये सवाल था कि 1867 में पहले स्टॉक टिकर की खोज किसने की थी? काफ़ी वक़्त लेकर बिनीता इस सवाल का जवाब न देकर जीती हुई एक करोड़ रुपये की राशि लेकर ही गेम छोड़ना चुनती हैं.
जैसी 'कौन बनेगा करोड़पति' खेल की प्रथा है, अमिताभ इस सवाल का जवाब पूछते हैं. बिनीता जवाब में एडवर्ड केलहन कहती हैं.
और ये बिल्कुल सही जवाब था. लेकिन बिनीता गेम क्विट कर चुकी थीं.
- ये भी पढ़ें:- क्या KBC 9 की पहली करोड़पति को जानते हैं आप?
- ये भी पढ़ें:- करोड़पति की ज़िंदगी में भी 'कसक' है

इमेज स्रोत, SONY
सितारों का बदला रुख...
बिनीता की शादी 1991 में हुई थी.
उनके दो बच्चे भी हैं. बिनीता बताती हैं, ''पति के अपहरण तक सब कुछ ठीक चल रहा था. मैं सोचने लगी कि अगर मैंने कुछ नहीं किया तो मैं डिप्रेशन में आ जाऊंगी. मैंने घरवालों से काम करने के बारे में बात की. मेरा ऐसा मानना है कि जब आप किसी ऐसे हालात में फँसते हैं तो भगवान आपको खुद ताकत देता है.''
सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए वीडियो में बिनीता जिम में एक्सरसाइज करती हुई नज़र आती हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बिनीता कहती हैं, ''मेरे अंदर ये यकीन है कि मेरे पति जहां कहीं भी होंगे, ठीक होंगे. कहीं न कहीं तो वो ठीक होंगे. मुझे लगता है कि शायद मेरे भी सितारे पलट जाएं और इनका रुख घर की तरफ हो जाए.''
केबीएस में एक करोड़ जीतने के बाद शायद अब कुछ सितारों का रुख तो बिनीता के घर की तरफ होता नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












