क्या KBC 9 की पहली करोड़पति को जानते हैं आप?

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, VIDEO GRAB

    • Author, भरत शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

कौन बनेगा करोड़पति अपने नौंवे सत्र में है और टीआरपी के मामले में टीवी के शीर्ष कार्यक्रमों में शामिल है. इसकी एक वजह है शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन और दूसरी वजह है, दिलचस्प व्यक्तित्व और अलग-अलग समझदारी वाले प्रतिभागी.

लेकिन इसके बावजूद जब तक कोई 1 या 7 करोड़ रुपए की राशि नहीं जीतता, दर्शकों की दिलचस्पी में वो उछाल नहीं आता जिसकी कल्पना की जाती होगी. इसी दिलचस्पी को बढ़ाते हुए शो को इस साल का पहला करोड़पति मिल गया है.

विजेता का नाम है अनामिका मजूमदार. वो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. टीवी पर इस एपिसोड के प्रोमो शुरू हो गए हैं और ये बेहद ख़ास एपिसोड 2-3 अक्टूबर को प्रसारित होगा.

नौंवे सीज़न की पहली करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, AFP

अनामिका ने सारी लाइफ़लाइन ख़त्म होने के बाद भी 1 करोड़ वाला सवाल लिया और कामयाबी के साथ उसका जवाब भी दिया. 7 करोड़ के सवाल को लेकर वो सुनिश्चित नहीं थीं, सो उन्होंने 1 करोड़ के साथ खेल छोड़ने का फ़ैसला किया.

'फ़ेथ इन इंडिया' नामक एनजीओ चलाने वाली अनामिका ने बीबीसी हिन्दी से ख़ास बातचीत में बताया कि उन्हें अब तक यक़ीन नहीं हो रहा कि वो इतनी बड़ी धनराशि जीतने में कामयाब रही हैं.

संगीत सुनने-बनाने और किताबें पढ़ने की शौक़ीन अनामिका से जब पूछा गया कि वो क्या करती हैं तो उन्होंने कहा, ''मैं ग़रीब बच्चों के लिए काम करती हूं. मेरे अपने बच्चे अब कुछ बड़े हो गए हैं. ऐसे में दूसरे बच्चों के लिए कुछ करना चाहती थी.''

समाजसेवा कब से शुरू?

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, ANAMIKA MAJUMDAR

अनामिका ने बच्चों के साथ काम करना 7-8 साल पहले शुरू किया. पहले शिक्षा के लिए काम किया यानी उन्हें पढ़ाना शुरू किया. लेकिन बच्चों का मन इसमें नहीं लगा.

उन्होंने कहा, ''लेकिन जो मैंने सिखाना चाह रही थी, वो उन्हें अच्छा नहीं लगता था, तो उसके बाद मैंने उनमें पॉज़ीटिव एनर्जी भरने के बारे में सोचा. मैं कुछ लिखती थी तो उनके लिए गाने और डांस ड्रामा बनाने लगी. साउंड इंजीनियरिंग का छोटा-सा कोर्स भी किया ताकि गाने बना सकूं और उनसे हम बच्चों को सिखाने लगे.''

अनामिका ने बताया, ''हमने ट्रूप बनाया, परफ़ॉर्म करने लगे और मंच मिला तो बच्चों में भी बदलाव आने लगा. फटे कपड़े पहनने वाली बच्चियां सिलकर पहनने लगीं. ड्रॉपआउट करने वाले बच्चे स्कूल जाने लगे.''

केबीसी कैसे पहुंचीं अनामिका?

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, AFP

वो इन दिनों अकेले काम कर रही थीं सो लोगों ने उनसे कहा कि ऐसी कोशिशों से कुछ ख़ास नहीं होगा. क़रीब तीन साल पहले उन्होंने एनजीओ रजिस्टर कराया जिसका नाम है 'फ़ेथ इन इंडिया'. FAITH के मायने यहां Female Aura Initiative Towards Hope हैं.

एनजीओ चलाने वाली एक महिला केबीसी तक कैसे पहुंची, इस सफ़र के बारे में अनामिका ने कहा, ''पैसों की दिक्कत होने लगी थी. कभी निजी कंपनियों से मदद मांगने जाती थी को कभी सरकारी दफ़्तरों में, लेकिन कुछ ख़ास बन नहीं रहा था.''

उन्होंने कहा, ''काम करते-करते झारखंड के सीएम की नज़र पड़ी तो उन्होंने दो लाख रुपए दिए, वो भी जल्द ही ख़त्म हो गए.'' अनामिका के पति कंस्ट्रक्शंस बिज़नेस में हैं और वो कई बार घर का पैसा एनजीओ के काम में लगा दिया करती थीं. इस कारण कई बार उनके पति नाराज़ भी हुए.

कॉल नहीं आई तो घबराईं

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, FAITH in India

कौन बनेगा करोड़पति के दरवाज़े तक पहुंचने की उनकी कहानी भी कोई कम दिलचस्प नहीं है. उन्होंने कहा, ''कहते हैं ना जब आप चाहते हैं कि कुछ हो जाए तो पूरा यूनिवर्स आपकी मदद में लग जाता है. इन दिनों फ़ंड की काफ़ी दिक्कत थी, गूगल में कुछ सर्च कर रही थी तो पता चला कि केबीसी शुरू होने वाला है. उसी वक़्त रजिस्टर कराया.''

''मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया, फिर केबीसी शुरू हो गया, मेरे पास कोई कॉल नहीं आया, लगा कि कुछ नहीं होने वाला. तब अचानक फिर कॉल आया कि आपको आना है. इस बीच 15-20 दिन का समय था, मैंने दिन रात एक-करके तैयारी की. इस साल करंट अफ़ेयर्स खूब आ रहा था तो वो भी ख़ूब पढ़ा.''

अनामिका के करोड़ तक पहुंचने वाले एपिसोड की शूटिंग 27-28 सितंबर को हुई थी. पढ़ाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''मेरा कॉमर्स बैकग्राउंड है और कंप्यूटर्स में डिप्लोमा किया है.''

'1 करोड़ तो जीतना ही चाहती थी'

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, FAITH In India

जमशेदपुर से पढ़ाई करने वाली अनामिका का बेटा नौंवी और बेटी सातवीं क्लास में पढ़ती है. केबीसी जाने से पहले दिमाग में क्या कुछ चल रहा था, इस पर उन्होंने कहा, ''जब मैं जा रही थी तो सोचा था कि कुछ जीतकर ही आना है क्योंकि ये मैं अपने लिए नहीं चाहती थी कि मुझे घर लेना है या गाड़ी लेनी है.''

केबीसी में जब उनसे यही पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि उनके पास 1-2 करोड़ होने चाहिए. वो कहती हैं कि अगर वो 7 करोड़ जीत जातीं तो भी कम थे क्योंकि उनका काम ऐसा है. लेकिन 1 करोड़ उनके लिए आधार रकम का काम करेगा.

अनामिका भले बड़ी रकम जीतने में कामयाब रही हों, लेकिन जब वो केबीसी में पहुंची तो सब कुछ इतना अच्छा नहीं था. उन्होंने बीबीसी हिन्दी से कहा, ''फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फर्स्ट के दौरान मैं बहुत नर्वस थी. क्योंकि मेरे साथ जो लोग थे वो भी स्मार्ट लग रहे थे, लग रहा था कि मैं क्या करूंगी. फिर फ़ास्टेस्ट फ़िंगर राउंड आया, वो लोग दो-तीन लोगों को अभ्यास करा रहे थे, जिनमें मैं भी थी.''

पति का रुख़ बदला

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, FAITH In India

अनामिका याद करती हैं, ''जवाब सही आ रहे थे, लेकिन टाइमिंग सही नहीं आ रही थी. दूसरे लोग कुछ सही, कुछ ग़लत जवाब दे रहे थे, लेकिन वो तीन-चार सेकेंड में दे रहे थे, जबकि मैं पांच सेकेंड से कम में नहीं दे पा रही थी. मैं मायूस हो गई थी. मुझे लगा कि पति, मेरी मां, सब लोग क्या कहेंगे.''

लेकिन उसके बाद जैसे अनामिका की क़िस्मत ने उनका पूरा साथ देने का फ़ैसला किया. वो फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट जीतीं और उसके बाद हॉट सीट पर पहुंचकर 7 करोड़ के सवाल तक का सफ़र तय किया.

वो कहती हैं, ''पति पहले मुझे पागल कहते थे. बोलते थे कि घर देखो, बच्चों को संभालो, क्या करती रहती हो. लेकिन अब उनकी निगाह में मेरी इज़्ज़त बढ़ गई है. पहले पिक करने के लिए ड्राइवर को भेजा करते थे, इस बार बोले कि लेने के लिए मैं ख़ुद आऊंगा.''

सवाल नहीं बताए

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, AFP

क्या जीती हुई धनराशि उन्हें मिल गई है, इस पर उन्होंने कहा, ''वो लोग पैसा ऑनलाइन ट्रांसफ़र करते हैं, लेकिन कुछ टैक्स भी कटता है, इसका कुछ प्रोसेस है.''

कौन से सवाल उनसे पूछे गए, इस बारे में बताने से उन्होंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि इसका ब्योरा देने से मज़ा खराब हो जाएगा. और अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का अनुभव कैसा रहा, अनामिका ने कहा, ''उनके (अमिताभ बच्चन) सामने बैठकर नर्वस हो जाते हैं. सवाल को देखें या उन्हें, कुछ समझ नहीं आता. लेकिन वो काफ़ी हौसला बढ़ाते हैं.''

क्या शूटिंग से अलहदा भी बच्चन से कुछ बात हुई, इस पर अनामिका ने बताया कि 'ऑफ़ कैमरा आप उनके क़रीब नहीं जा पाते. वो कई लोगों से घिरे रहते हैं. ऐसे में जब कैमरा ऑन होता है, तभी वो आपके सामने होते हैं.'

इतने पैसों का क्या करेंगी?

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, FAITH In India

जीती हुई धनराशि का क्या करेंगी, अनामिका ने कहा, ''मैंने यही सोचा था कि पैसे जीत जाऊंगी तो बच्चों के पास जाऊंगी, महिलाओं के पास जाऊंगी, जो कुछ चाहिए खरीद लूंगी. लेकिन अमिताभ बच्चन ने बहुत बड़ी और ज़रूरी बात कही.''

''मैंने खेल के दौरान उनसे कहा था कि आप क्यों नहीं कहते कि मैं 7 करोड़ जीतूं, इस पर उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप बड़ी रकम जीतें और उसे समझदारी, सुनियोजित तरीके से निवेश और खर्च करें.''

अनामिका के दिमाग में यही आइडिया बैठ गया है. उन्होंने कहा, ''इन पैसों को ज़ाया नहीं जाने देना. कितने ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच पाएं, यही कोशिश रहेगी. हम काफ़ी काम करते हैं, लेकिन कुछ ख़ास बदल नहीं पाते. लेकिन इस रकम को योजना बनाकर खर्च करेंगे क्योंकि हमारे पास बेस होगा. सोचेंगे कि कैसे खर्च किया जाए ताकि पैसे मांगने के लिए कंपनियों, सरकारी दफ़्तरों के पास भागना ना पड़े.''

मोदी से क्यों मिलना चाहती हैं?

कौन बनेगा करोड़पति, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन बनेगा करोड़पति का ये एपिसोड आने के बाद आप जमशेदपुर और देश के दूसरे हिस्सों में मशहूर होने वाली हैं, ऐसे में इस शोहरत को कैसे संभालेंगी, अनामिका ने जवाब दिया, ''आप लोगों को कभी भी लगे कि मैं रास्ते से भटक रही हूं (हालांकि मैं भटकूंगी नहीं) और एनजीओ से ध्यान हटा रही हूं तो मुझे कस कर डांटिएगा.''

इतनी बड़ी रकम जीतने और शोहरत की दहलीज़ पर खड़े होने के बाद अब कुछ और चाहिए, ''मैंने मोदी जी को चिट्ठी लिखी थी. मैं झारखंड की महिलाओं के मुद्दों को लेकर उनसे मिलना चाहती हूं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.''

अनामिका को उम्मीद है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें जल्द ही मिलने का वक़्त देंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)