सोशल- 'रामनाथ कोविंद बीजेपी के प्रतिभा पाटिल हैं'

इमेज स्रोत, PIB
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया.
कोविंद बिहार के गवर्नर हैं. कोविंद राष्ट्रपति की रेस में ऐसे वक्त में आए हैं, जब उनके नाम की चर्चा कम से कम राजनीतिक हल्कों और लोगों में दूर तक कहीं नहीं थी.
कोविंद को एनडीए के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है.

इमेज स्रोत, PIB
'कोविंद: बीजेपी का दलित कार्ड?'
@RoflGandhi_ ने लिखा, ''दलित रामनाथ कोविंद जी से उम्मीद है कि राष्ट्रपति के तौर पर वो उतना ही दलित उत्थान करेंगे, जितना प्रतिभा पाटिल ने महिला उत्थान किया था.''
विनय शुक्ला कहते हैं, ''NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार कोविन्द दलित वर्ग से आते हैं. ये उनके लिए करारा तमाचा है जो कहते थे बीजेपी जातिगत राजनीति करती है.''

इमेज स्रोत, TWITTER
नीतीश कुमार लिखते हैं, ''राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर इतनी हाय-तौबा क्यों, जब बंटवाने हमें उनसे सिर्फ पुरस्कार ही हैं.''

इमेज स्रोत, TWITTER
संदेश सामंत ट्विटर पर कहते हैं, ''जब सिख खफा थे, तब ज्ञानी जेल सिंह इंदिरा गांधी के सिख कार्ड थे. एंटी दलित छवि से निपटने के लिए रामनाथ कोविंद बीजेपी के दलित कार्ड हैं.''
कुमार शाश्वत ने लिखा- रामनाथ कोविंद बीजेपी के प्रतिभा पाटिल हैं.
सोशल पर लोगों ने अपनी पसंद बताई
बीजेपी ने जब राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान नहीं किया था. तब बीबीसी हिंदी ने कहासुनी के ज़रिए अपने पाठकों से ये सवाल किया था.

इस सवाल पर हमें एक हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली थीं. हम आपको कुछ चुनिंदा कमेंट्स पढ़वा रहे हैं.
गुलविंदर कौर लिखती हैं, ''राष्ट्रपति पद के लिए डॉ मनमोहन सिंह सही इंसान हैं. वो पढ़े लिखे और संतुलित दिमाग के हैं.''

इमेज स्रोत, Instagram
फ़य्याज़ अहमद कहते हैं, ''नवाज शरीफ राष्ट्रपति पद के लिए सही इंसान रहेंगे. क्योंकि उनकी मोदी जी से बनती है और पाकिस्तान में इमरान खान बचपन से शरीफ का इस्तीफा भी मांग रहे हैं. मोदी जी को घर बैठे बिरयानी मिल जाएगी.''
गगन शर्मा लिखते हैं, ''मोदी और ट्रंप दोनों के ख्याल मिलते हैं. इसलिए मैं तो कहता हूं डोनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनाया जाए.''
इंस्टाग्राम पर Jugalg.1068 ने लिखा, ''सुषमा स्वराज को ही बनाना चाहिए. वो एक काबिल महिला हैं. विदेश मंत्रालय बहुत अच्छे से चला रही हैं.''
इसके अलावा लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए जिन लोगों के नाम लिए, वो कुछ यूं हैं
- अमिताभ बच्चन
- शरद पवार
- ई श्रीधरन
- प्रणब मुखर्जी
- मोहन भागवत
- मुलायम सिंह
- लाल कृष्ण आडवाणी
- लता मंगेश्कर
- लालू प्रसाद यादव
- असदउद्दीन ओवैसी

रामनाथ कोविंद की खास बातें-
रामनाथ कोविंद मौजूदा समय में बिहार के राज्यपाल हैं, लेकिन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की होड़ में उनका नाम बहुत ज़्यादा चर्चा में नहीं था.
गवर्नर ऑफ बिहार की वेबसाइट के मुताबिक कोविंद दिल्ली हाई कोर्ट में 1977 से 1979 तक केंद्र सरकार के वकील रहे थे. 1980 से 1993 तक केंद्र सरकार के स्टैंडिग काउंसिल में थे.
दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इन्होंने 16 साल तक प्रैक्टिस की. 1971 में दिल्ली बार काउंसिल के लिए नामांकित हुए थे.
1994 में कोविंद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए. वह 12 साल तक राज्यसभा सांसद रहे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












