|
अब मोबाइल फ़ोन में ही बटुआ भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब जापान में ऐसे मोबाइल फ़ोन भी बन गए हैं जिन्हें रखने पर बटुआ या क्रेडिट कार्ड रखने की भी ज़रूरत नहीं है. यानी आपका मोबाइल फ़ोन ही आपके बटुए का काम करेगा और आपको ना तो नक़दी रखने की ज़रूरत है और न ही भुगतान करने के लिए अलग से कोई क्रेडिट कार्ड वग़ैरा. दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क एनटीटी डोकोमो ने 3 जी मोबाइल फ़ोन के साथ यह प्रयोग शुरू किया है. फ़ेलिका नाम की इस प्रणाली से युक्त मोबाइल फ़ोन से सुरक्षित भुगतान किया जा सकेगा. क्रेडिट कार्ड के साइज़ का एक सोनी स्मार्ट कार्ड इस प्रणाली को चलाता है. इसमें एक चिप लगी होती है जिसमें निजी विवरण और ख़ुफ़िया पासवर्ड वग़ैरा भरे जा सकते हैं. मुट्ठी में धन यह बटुआ नुमा फ़ोन नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए ज़रूरी डाटा बहुत तेज़ी से भेजता है और भुगतान करने के लिए कोई अन्य साधन इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होती. इस प्रणाली के विकास के बाद अब नक़दी निकालने वाली मशीनों पर भी ऐसी प्रणाली लगाई जा सकती है जो इन मोबाइल टेलीफ़ोन में लगे कार्ड को पढ़कर नक़दी दे सकेंगी. अभी तो इस तरह का पहला टेलीफ़ोन 3 जी कंपनी ने बनाया है लेकिन एनईसी, पेनासॉनिक, शार्प, मित्सुबिशी और सोनी एरिक्सन के उपकरणों पर भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. मोबाइल फ़ोन की दुनिया में तस्वीरें भेजने और पाने के मामले में क्रांति लाने वाली 3 जी के ये टेलीफ़ोन उपकरण पासवर्ड से ही चल सकते हैं और इन्हें उंगलियों की छाप (यानी फ़िंगर प्रिंट) के ज़रिए बंद या चालू किया जा सकता है. जापानी नेटवर्क डोकोमो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन नेटवर्क है और दुनिया भर में इसके क़रीब पौने पाँच करोड़ ग्राहक हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||