BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 22 नवंबर, 2003 को 19:55 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
दृष्टिहीनों के लिए विशेष मोबाइल फ़ोन
नेत्रहीनों के लिए विशेष मोबाइल फ़ोन
फ़ोन को दृष्टिहीनों की सुविधा का हरसंभव ध्यान रखा गया है
 

स्पेन की एक कंपनी ने दृष्टिहीनों और अत्यंत कमज़ोर नज़र वाले लोगों के लिए एक विशेष मोबाइल फ़ोन बनाया है.

इसी सप्ताह इसे स्पेन के बाज़ार में उतारा जा रहा है.

ब्रिटेन में बर्मिंघम शहर में दृष्टिहीनों के लिए विशेष प्रदर्शनी टेकशेयर 2003 में रखे गए इस उत्पाद को लेकर बहुत उत्सुकता देखी गई है.

स्पेन की कंपनी ओएसिस द्वारा तैयार मोबाइल सेट 22सी को ब्रिटेन में तीन महीने बाद बिक्री के लिए उतारा जाएगा.

इस विशेष फ़ोन में विज़ुअल डिस्पले नाम की कोई चीज़ नहीं है यानि इसमें सूचनाओं को पाने के लिए देखना कोई ज़रूरी नहीं.

इसके बदले 22सी फ़ोन में एक ऐसा उपकरण लगा है जो कि उन सूचनाओं को पढ़ कर सुना सके जो कि आम तौर पर स्क्रीन पर छपती हैं.

 

 अनेक लोग उपयोग में आसान उपकरण पसंद करते हैं. मसलन आप अपनी दादी के लिए भला क्यों चमचमाते फ़्लैश और स्क्रीन वाला मोबाइल ख़रीदेंगे!

स्टीव टेलर

 

मसलन यह फ़ोन टेक्स्ट मेसेज़ को पढ़ कर सुना सकता है, या किस नंबर से कॉल आया है उसे बोल कर बता सकता है.

इसी तरह इसमें ऐसा प्रावधान भी है कि इसके ज़रिए सिर्फ़ बोल कर कोई टेक्स्ट मेसेज भेजा जा सके.

ओएसिस कंपनी यह मोबाइल फ़ोन ब्रिटेन के बाज़ार में 250 पाउंड की कीमत पर उतारने की उम्मीद करती है.

कंपनी को उम्मीद है कि वह स्पेन में 20 हज़ार और ब्रिटेन में 40 हज़ार टेलीफ़ोन सेट बेच सकेगी.

रोयल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ब्लाइंड के तकनीकी विशेषज्ञ स्टीव टेलर तो कहते हैं कि 22सी को वैसे लोग भी ख़रीदेंगे जिन्हें दृष्टहीनता जैसी कोई समस्या नहीं है.

उन्होंने कहा, "अनेक लोग उपयोग में आसान उपकरण पसंद करते हैं. मसलन आप अपनी दादी के लिए भला क्यों चमचमाते फ़्लैश और स्क्रीन वाला मोबाइल ख़रीदेंगे!"

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>