समंदर की इन तस्वीरों ने दिल भी जीता और अवॉर्ड भी...

विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, NUGYEN V.U.

इमेज कैप्शन, 'लैंडस्केप ऑन वॉटर' कैटगरी में पहला पुरस्कार जीता वियतनाम के नूयेन वू की तस्वीर 'ओशियन लोटस लीव' ने. इस तस्वीर में कुआंग नेन प्रांत में संमदर में मछली पकड़ने वाले मछुआरों की चुनौतियों को दिखाया गया है.

इसी हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र ने नौवें विश्व समुद्र दिवस के मौक़े पर आयोजित होने वाली तस्वीर प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा की.

ये प्रतियोगिता हर साल 8 जून को आयोजित की जाती है. इस साल के विजेताओं के नामों की घोषणा न्यूयॉर्क में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में की गई.

इस साल 'रीवाइटलाइज़ेशन: कलेक्टिव एक्शन फ़ॉर द ओशन' यानी 'पुनरुद्धार: समंदर को बचाने की सामूहिक कोशिश' में छह कैटगरी शामिल की गई थीं.

ये प्रतियोगिता मार्च के महीने में शुरू हुई थी जिसके तहत दुनिया भर के फ़ोटोग्राफर्स से समंदर की खूबसूरती दिखाने वाली, पानी से जुड़ा जीवन और इसकी ज़रूरत दिखाने वाली तस्वीरें मांगी गई थी.

बीबीसी आपके लिए लाया है इनमें से कुछ तस्वीरें जिन्हें पुरस्कार मिला है. अवार्ड जीतने वाली सभी तस्वीरें दखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, NICOLAS HAHN

इमेज कैप्शन, मेक्सिको के काबो पुल्मो नेशनल पार्क में सैकड़ों मछलियों के बीच एक रे फिश और एक पॉर्क्यूपाइन समंदर की सतह में में खाने की तलाश में हैं. अर्जेंटीना के निकोलास हान की इस तस्वीर ने 'अंडरवॉटर लैंडस्केप' कैटगरी में इनाम जीता है. हान का कहना है कि एक संरक्षित इलाक़े की ये तस्वीर इस बात की तरफ इशारा है कि समंदर में क्या कुछ छिपा है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, SUPACHAI VEERAYUTTHANON

इमेज कैप्शन, थाईलैंड के सुपाचाई वीरयुत्थानन की इस तस्वीर को 'कोस्टल कम्युनिटीज़' कैटगरी में पहला पुरस्कार मिला है. इस तस्वीर में 'बाजाउ' समुदाय के एक परिवार को दिखाया गया है जो सदियों से नाव पर जीवन बिताते हैं. इस समुदाय के लोगों के लिए समुंदर ही उनका घर है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, GIACOMO D'ORLANDO

इमेज कैप्शन, एड्रियाना कैम्पिलि समुद्र में जीवन पर शोध करती हैं. वो ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मरीन साइंसेस की प्रयोगशाला में काम करती हैं. ये प्रयोगशाला ग्रेट बैरियर रीफ़ पर नज़र रखती है और यहां हो रहे बदलावों के बारे में शोध करती है. 'नेटर बेस्ड सॉल्यूशन्स एंड ओशन डिस्कवरीज़' कैटगरी में जाकोमो डी'ओरलैंडो की इस तस्वीर को पहला पुरस्कार मिला है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, VIKOR LYAGUSKIN

इमेज कैप्शन, जॉर्जिया के विक्टर लेगुस्किन की इस तस्वीर का नाम है 'एलियन्स फाइंड ए स्पेसशिप'. इसे 'ओशन क्रिएचर्स' कैटगरी में पहला पुरस्कार मिला है. तस्वीर में स्पेसशिप की तरह दिख रहा जीव टेनोफ़ोर है जो एक तरह की जैलिफिश है और मांसाहारी जीव है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, AUNK HORWANG

इमेज कैप्शन, मछुआरों द्वारा समंदर में छोड़ दिए गए जाल को घोस्ट नेट कहा जाता है. थाईलैंड के समुद्र तट पर छोड़ दिए गए ऐसे जाल बड़ी समस्या बन गए हैं. थाईलैंड के ओंक होरवांग की इस तस्वीर में एक ऐसे ही जाल में मान्टा रे मछली फंस गई है. इसे 'रीवाइटलाइज़ेशन' कैटगरी में पहला पुरस्कार मिला है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, TOM VIERUS

इमेज कैप्शन, फिजी के विटी लियु द्वीप के दक्षिण में सैकड़ों मैनग्रूव उगाए जा रहे हैं. सरकारी के एक अभियान के तहत समुद्र किनारे रहने वालों को मैनग्रूव उगाने के लिए उत्साहित किया जाता है. बाद में इन्हें सरकार खरीदती है और इनका इस्तेमाल मैनग्रूव के जंगल बढ़ाने के लिए करती है. जर्मनी के टॉम वीरस की इस तस्वीर ने 'नेटर बेस्ड सॉल्यूशन्स एंड ओशन डिस्कवरीज़' कैटगरी में दूसरा पुरस्कार जीता है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, DAMIR ZURUB

इमेज कैप्शन, क्रोएशिया के डामिर ज़ुरुब ने ये तस्वीर मेक्सिको के ला पाज़ में ली थी, जहां बड़ी संख्या में सी लायन पाए जाते हैं. 'अंडरवॉटर लैंडस्केप' कैटगरी में इस तस्वीर ने तीसरा पुरस्कार जीता है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, NUNO VASCO RODRIGUES

इमेज कैप्शन, अज़ोरेस यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक पुर्तगाल के पिको द्वीप पर एक समुद्री कछुए को फिर से पानी में छोड़ रहे हैं. इस कछुए की पीठ पर एक जियोलोकेटर लगाया गया है जिसके ज़रिए समु्द्री जीवों के बारे में ज़रूरी जानकारी इकट्ठा की जाती है. ये तस्वीर पुर्तगाल के नुनो वास्को रोडरिग्स ने ली है. इसे इसे 'रीवाइटलाइज़ेशन' कैटगरी में दूसरा पुरस्कार दिया गया है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, JENNIFER JOHNSON

इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के सुलावासी की लाम्बे खाड़ी में समु्द्र के नीचे ये नन्ही मछलियों से घिरी एक कैरियनथेरिया की तस्वीर है जो सी एनिमोन की तरह दिखने वाला जीव है. ये तस्वीर अमेरिका की जेनिफर जॉनसन ने ली है. इसे 'ओशन क्रिएचर्स' कैटगरी में दूसरा पुरस्कार मिला है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, RICK MORRIS

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर के ज़रिए अमेरिका के रिक मॉरिस ने फ्लोरिडा के पास के समुद्र में कोरल की संख्या को फिर से बढ़ाने की कोशिशों के परिणाम क्या हो सकते हैं, ये दिखाने की कोशिश की है. ये तस्वीर तीन तस्वीरों की सिरीज़ का हिस्सा है और इसे 'रीवाइटलाइज़ेशन' कैटगरी में तीसरा पुरस्कार मिला है.
विश्व समुद्र दिवस

इमेज स्रोत, NGUYEN VU

इमेज कैप्शन, वियतनाम के नूयेन वू की इस तस्वीर का नाम है 'एन अरे ऑफ़ बोट्स'. इसमें सुपर टाइफ़ून 9 के आने से पहले समुद्रतट पर नावों को इकट्ठा कर बांधकर रखा जा रहा है. 'लैंडस्केप ऑन वॉटर' कैटगरी में इस तस्वीर को तीसरा पुरस्कार मिला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)