|
अफ़ग़ानिस्तान: ब्रितानी कमांडर का इस्तीफ़ा
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तैनात एक ब्रितानी कमांडर ने तालेबान से लड़ने के लिए ब्रितानी सैनिकों को दी जा रहे संसाधनों पर सवाल उठाते
हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
ब्रितानी अख़बार डेली टेलिग्राफ़ ने कमांडर का बयान छापा है, जिसके अनुसार 'कमांडर सिबेस्टियन मोरले ने इलज़ाम लगाया है कि ब्रितानी सरकार और वरिष्ठ कमांडरों ने सैनिकों की सुरक्षा से संबंधित उनकी चेतावनियों के नज़रअंदाज़ किया है.' कमांडर सिबेस्टियन मोरले ने अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान से लड़ने के लिए ब्रितानी सेना को दी गई गाड़ी 'स्नेच लैंड रोवर्स' के डिज़ाइन की भी आलोचना की है. गाड़ी बम विरेधी नहीं
सिबेस्टियन मोरले ने कहा है कि अफ़गानिस्तान में सैनिकों को जो गाड़ी दी गई है वो बम विरेधी नहीं है. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षाकर्मियों को पर्याप्त संसाधन मुहैया करना उनकी प्राथमिकता में रहा है. कमांडर ने कॉर्पोरल सारा ब्रियनट सहित चार सैनिकों के मारे जान के लिए अपर्याप्त संसाधनों की कमी को दोषी ठहराया है. कॉर्पोरल सारा ब्रियनट अफ़ग़ानिस्तान में मारी जाने वाली पहली महिला फ़ौजी थीं. ग़ौरतलब है कि जून में अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक महिला समेत चार सैनिक उस वक्त मारे गए थे जब उनकी गाड़ी एक बारूदी सुरंग के हमले में चकनाचूर हो गई. कमांडर ने अपने इस्तीफ़े में अपर्याप्त संसाधनों के बावजूद सैनिकों को लड़ाई के मैदान पर भेजने की अनुमति देने के लिए मंत्रियों पर 'बड़ी लापरवाही' का इलज़ाम लगाया है. कमांडर सेबासटियन मोरले का संबंध ब्रितानियां के इलिट एसएएस सेना से है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी हमले में 20 मरे03 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत' 11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'ख़तरा नहीं' हैं तालेबान: ब्रिटेन29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान लड़ाकों को खदेड़ने का दावा'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'अफ़गानिस्तान में हवाई हमला, 76 मरे'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
संयुक्त राष्ट्र काफ़िले पर हमला17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||