BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 22 मई, 2006 को 06:38 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'अफ़गानिस्तान में हवाई हमला, 76 मरे'
 
अफ़ग़ानिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान पर यह बड़ा अमरीका हमला है
अफ़गानिस्तान में तैनात अमरीका के नेतृत्ववाले अंतरराष्ट्रीय सैन्यबल ने सोमवार को कंधार प्रांत के एक गांव पर हवाई हमला किया है. अधिकारियों के मुताबिक इसमें करीब 60 तालेबान लड़ाकों लोग मारे गए हैं.

16 नागरिकों के मारे जाने की भी ख़बर है.

हवाई हमला उसी इलाक़े में हुआ है जहां पिछले हफ्ते तालेबान और अफ़गानी सुरक्षाबलों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले बुधवार से अबतक 200 चरमपंथी मारे जा चुके हैं.

हमला

इस हमले के एक चश्मदीद, अतह मोहम्मद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हवाई हमला आधी रात के वक्त शुरू हुआ जो सुबह तक चलता रहा."

एक अन्य चश्मदीद के मुताबिक पिछली लड़ाई के बाद से तालेबान लड़ाके गांव के मदरसे में छिप हुए थे. वहाँ सेना ने बम से हमला किया जिसके बाद तालेबानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस गए.

 हवाई हमला आधी रात के वक्त शुरू हुआ जो सुबह तक चलता रहा
 
अतह मोहम्मद, हमले के चश्मदीद

इसपर अमरीकी सैन्यबल ने इन घरों को भी अपना निशाना बनाया.

अमरीकी नेतृत्व वाले सैन्यबल ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है और खोजबीन का काम चल रहा है.

अमरीकी सेना के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया," यह तालेबान के गढ़ को निशाना बना कर किया गया सुनियोजित हमला था."

पिछले दो दिनों में हेलमंद और कंधार प्रांत में हुई हिंसक झड़पों में 16 अफ़गानी सैनिक मारे गए हैं.

कंधार में तालेबान को स्थानीय लोगों से अब भी काफ़ी समर्थन मिल रहा है.

यहां वर्ष 2001 में हुए युद्ध के बाद से अंतरराष्ट्रीय सेना और तालेबान समर्थकों के बीच झड़पें जारी हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
आईएसआई पर करज़ई के आरोप
18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई
18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक पर हमले करवाने का आरोप
17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>