|
आज़मगढ़ में मारे गए छापे
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आज़मगढ़ के संजरपुर गांव में आज सुबह दिल्ली धमाकों की जांच के सिलसिले में कुछ घरों में छापे मारे गए और तलाशी ली गई है.
सराय मीर के संजरपुर गांव में दिल्ली पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ते और यूपी पुलिस की टीमें आईं और कुछ लोगों से पूछताछ की. हालांकि पुलिस को इस तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. पुलिस टीम के साथ दिल्ली धमाकों के मामले में गिरफ्तार एक लड़के को भी लाया गया था. पुलिस के इन छापों और पूछताछ से गांव में तनाव का माहौल है और कुछ देर तक हंगामे जैसी स्थिति भी रही. इन छापों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है. गांववालों की शिकायत थी कि जामिया नगर के मुठभेड़ में जो दो ‘चरमपंथी’ लोग मारे गए थे, उन्हें दफन करने के लिए गए दो रिश्तेदारों मोहम्मद अरशद और सईद अहमद को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. बीबीसी से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी गिरफ्तारी से किसी को हिरासत में लिए जाने की कोई जानकारी नहीं है. आज़मगढ़ में पहले से ही लोगों को शिकायत है कि पुलिस जिस तरह की गोपनीयता बरत रही है और परिवारजनों को भरोसे में नहीं लिया है
उससे लोगों में उत्तेजना फैल रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
जामिया में हिंसा की जाँच का आदेश20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'रुक-रुक कर चल रही थीं गोलियाँ'19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'लश्कर की मदद से हुए धमाके'20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली पुलिस के छापे, 'संदिग्ध' गिरफ़्तार21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर तलब 25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||