BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 23 सितंबर, 2008 को 07:33 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
आज़मगढ़ में मारे गए छापे
 

 
 
जामिया नगर ( फाइल फोटो)
जामिया नगर में पुलिस मुठभेड़ कथित रुप से दिल्ली धमाकों में शामिल दो संदिग्ध मारे गए थे
आज़मगढ़ के संजरपुर गांव में आज सुबह दिल्ली धमाकों की जांच के सिलसिले में कुछ घरों में छापे मारे गए और तलाशी ली गई है.

सराय मीर के संजरपुर गांव में दिल्ली पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ते और यूपी पुलिस की टीमें आईं और कुछ लोगों से पूछताछ की.

हालांकि पुलिस को इस तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.

पुलिस टीम के साथ दिल्ली धमाकों के मामले में गिरफ्तार एक लड़के को भी लाया गया था.

पुलिस के इन छापों और पूछताछ से गांव में तनाव का माहौल है और कुछ देर तक हंगामे जैसी स्थिति भी रही.

इन छापों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है.

गांववालों की शिकायत थी कि जामिया नगर के मुठभेड़ में जो दो ‘चरमपंथी’ लोग मारे गए थे, उन्हें दफन करने के लिए गए दो रिश्तेदारों मोहम्मद अरशद और सईद अहमद को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

हालांकि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है.

बीबीसी से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी गिरफ्तारी से किसी को हिरासत में लिए जाने की कोई जानकारी नहीं है.

आज़मगढ़ में पहले से ही लोगों को शिकायत है कि पुलिस जिस तरह की गोपनीयता बरत रही है और परिवारजनों को भरोसे में नहीं लिया है उससे लोगों में उत्तेजना फैल रही है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
जामिया में हिंसा की जाँच का आदेश
20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'रुक-रुक कर चल रही थीं गोलियाँ'
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'लश्कर की मदद से हुए धमाके'
20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर तलब
25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>