BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 29 दिसंबर, 2007 को 05:22 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बेनज़ीर की क़ब्र पर गए नवाज़ शरीफ़
 
नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ ने बेनज़ीर की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ शनिवार को बेनज़ीर भुट्टो की क़ब्र गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नवाज़ शरीफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी से भी मुलकात की.

पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो को शुक्रवार को दफ़नाया गया था लेकिन नवाज़ शरीफ़ अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाए थे.माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने ये फ़ैसला किया था.

बीबीसी उर्दू संवाददाता के मुताबिक जब नवाज़ शरीफ़ पहुंचे तो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को देख कर नारेबाज़ी शुरु कर दी.

 मेरे लिए बेनज़ीर बहन की तरह थीं. दो दिन पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी. ऐसा हो जाएगा इस बात पर यक़ीन नहीं हो रहा
 
नवाज़ शरीफ़

फिर पार्टी के नेताओं ने नवाज़ शरीफ़ को घेरे में ले लिया और उन्हें अंदर ले गए. इस मौके पर नवाज़ शरीफ़ ने कहा," मेरे लिए बेनज़ीर बहन की तरह थीं. दो दिन पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी. ऐसा हो जाएगा इस बात पर यक़ीन नहीं हो रहा."

मुलाक़ात

मीडियाकर्मी भी वहाँ बड़ी संख्या में मौजूद थे. मीडियाकर्मियों से आसिफ़ अली ज़रदारी ने आग्रह किया कि ये सयासी बातों का वक़्त नहीं है. लेकिन जब मीडियाकर्मियों ने जाने से इनकार दिया तो आसिफ़ अली ज़रदारी नवाज़ शरीफ़ को दूसरे कमरे में ले गए और दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई.

इसके बाद नवाज़ शरीफ़ को बेनज़ीर भुट्टो की कब्र तक ले जाया गया जहाँ उन्होंने बेनज़ीर को श्रद्धांजलि दी.

नवाज़ शरीफ़ जब नब्बे के दशक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में बेनज़ीर भुट्टो को जेल भेजने की कोशिश की थी लेकिन परवेज़ मुशर्रफ़ के सत्ता में आने के बाद से ही दोनों नेताओं के बीच रिश्ते सुधरने लगे थे.

जब परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेना की वर्दी उतार कर आठ जनवरी को संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की तब नवाज़ ने चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी लेकिन बेनज़ीर के साथ बातचीत के बाद वो इसमें हिस्सा लेने पर सहमत हो गए थे.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर की हत्या के बाद नवाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है.

इस जघन्य हत्याकांड के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा हुई है और अभी तक अधिकारियों की ओर से चुनाव स्थगित करने या नहीं करने के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
हिंसा की आग में 24 लोगों की जान गई
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भुट्टो के बाद पाकिस्तान का भविष्य
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>