BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 21 जून, 2007 को 05:01 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
काबुल को निशाना बनाने की रणनीति
 
अफ़ग़ानिस्तान (फ़ाइल फ़ोटो)
अफ़ग़ानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से भीषण संघर्ष चल रहा है
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान चरमपंथियों का कहना है कि वे अब अपनी रणनीति बदल रहे हैं और अब राजधानी काबुल को निशाना बनाया जाएगा.

तालेबान के मुख्य प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि नई रणनीति के तहत अब काबुल पर ज़्यादा हमले किए जाएँगे.

बीबीसी के जॉन सिम्पसन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह सही है कि हम काबुल पर दबाव बढ़ा रहे हैं क्योंकि यह राजधानी है और यहाँ विदेशी सेनाओं का जमावड़ा है.''

उनका कहना था कि इराक़ में जो रणनीति अपनाई गई, वो अब उसे यहाँ अपना रहे हैं.

हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि नैटो ने तालेबान को क्षति पहुँचाई है और उनके कई नेता मारे गए हैं.

लेकिन उनका दावा था कि आत्मघाती हमलों के लिए आगे आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.

बढ़ते हमले

दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल अब्दुल रहीम वरदक ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि तालेबान विद्रोही काबुल को अलग-थलग करने में असफल रहे हैं.

 यह सही है कि हम काबुल पर दबाव बढ़ा रहे हैं क्योंकि यह राजधानी है और यहाँ विदेशी सेनाओं का जमावड़ा है
 
ज़बीउल्ला मुजाहिद, तालेबान के प्रवक्ता

तालेबान का कहना है कि रविवार को उन्होंने पुलिस की बस पर हमला किया जिसमें कम से कम 24 लोग मारे गए.

यह अब तक का सबसे गंभीर हमला माना जा रहा है.

यह धमाका काबुल स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर उस वक्त हुआ जब सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर थे.

जिस बस में यह धमाका हुआ है उसमें पुलिस अकादमी के प्रशिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को ले जाया जा रहा था.

वैसे पिछले एक साल में काबुल में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को ले जा रहे वाहनों पर चार और हमले हो चुके हैं.

कंधार में एक बम धमाके में बुधवार को नैटो नेतृत्व में काम कर रहे कनाडा के तीन सैनिक मारे गए. तालेबान ने दावा किया था कि यह धमाका उन्होंने किया.

पिछले कुछ दिनों के दौरान दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के पर्वतीय इलाक़ों में भीषण संघर्ष चला था जिसमें पिछले तीन दिनों में सौ से अधिक लोग मारे गए.

अमरीकी नेतृत्ववाली सेना का आरोप है कि तालेबान विद्रोही आम नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के रूप में कर रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में इस साल 90 विदेशी सैनिक मारे जा चुके हैं.

 
 
काबुल शहरनई बुनियाद रखता शहर
कई बार बिखरने के दौर से गुज़र चुका काबुल नई नींव रखने की कोशिश में है.
 
 
नैटो सैनिकअफ़ग़ानिस्तान की जंग
जॉन सिम्पसन का विश्लेषण कि क्या तालेबान के ख़िलाफ़ जंग जीती जा सकेगी?
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
नैटो हमले में कई बच्चों की मौत
18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमला, कई मरे
17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में दस मारे गए
15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>