|
'तालेबान दीर्घकालिक खतरा नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि तालेबान देश के स्थायित्व के लिए लंबे समय तक ख़तरा नहीं बना रह सकता. बीबीसी से बातचीत में हामिद करज़ई ने तालेबान द्वारा काबुल पर हमले तेज़ करने की धमकी को नकार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को कोशिश करनी चाहिए कि झड़पों में आम नागरिक न मारे जाएँ. राहतकार्यों में लगी एजेंसियों के मुताबिक अफ़ग़ान और विदेशी सैनिकों ने इस साल 230 नागरिकों को मार दिया है. पाकिस्तान के साथ संबंध अहम इससे पहले तालेबान के एक प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहद ने बीबीसी को बताया था कि वो लोग अपनी रणनीति बदल रहे हैं और काबुल पर ज़्यादा हमले किए जाएँगे. लेकिन हामिद करज़ई ने कहा है कि पूर्व में तालेबान और अल क़ायदा शासकों को हटा दिया गया था और ये लोग अफ़ग़ान सरकार को चुनौती नहीं दे सकते. उनका कहना था, "तालेबान सिर्फ़ बम से विस्फोट कर सकता है. इनमें इतना दम नहीं है कि हमारा सामना करें. इसलिए ये अफ़ग़ानिस्तान के लिए ख़तरा नहीं है." अफ़ग़ान राष्ट्रपति तालेबान प्रवक्ता के इस बयान से सहमत नज़र आए कि तालेबान वही रणनीति अपना रहा है जो चरमपंथी इराक़ में अपना रहे हैं. लेकिन साथ ही हामिद करज़ई ने कहा कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान का मामला बिल्कुल अलग है और अफ़ग़ान चाहते हैं कि दूसरे देश वहाँ स्थायित्व लाने में मदद करें. उनका कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान का भविष्य काफ़ी हद तक पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर निर्भर है क्योंकि तालेबान को वहाँ से समर्थन मिल रहा है. उनका कहना था, हम सब को पता है कि तालेबान को पाकिस्तान में पनाह मिलती है. वहाँ आत्मघाती हमलावरों की भर्ती गंभीर मुद्दा है. हम इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं, हम टकराव नहीं चाहते. अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने बीबीसी को बताया कि उनकी सरकार तालेबान के सदस्यों के साथ संपर्क में है और गुट के नरमपंथी लोग सरकार की ओर आ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल को निशाना बनाने की रणनीति21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भारत का बहुत कुछ है दाँव पर21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस असुरक्षा के साए में अफ़ग़ानिस्तान19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में जीती जा सकेगी जंग?18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो हमले में कई बच्चों की मौत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||