|
हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काठगोदाम से हावड़ा जा रही हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस पर मंगलवार की रात हुए एक हमले में दो रेलवे पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए के चंद्रा ने बताया कि छपरा और सोनपुर के बीच एक स्टेशन डिहवाड़ा बड़ा गोपाल के पास ट्रेन पर हमला किया गया जिसमें रेलवे पुलिस के दो जवान मारे गए हैं. चंद्रा के अनुसार यह हमला रात के साढे आठ बजे से नौ बजे के बीच हुआ है. हमले के बाद हमलावर चार राइफलें लूट कर ले गए हैं. सूत्रों का कहना है कि यह नक्सली हमला था और और नक्सलियों का मकसद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना था. पुलिसकर्मियों और हमलावरों के बीच हुई गोलीबारी में किसी रेलयात्री के हताहत होने के समाचार नहीं है. हालांकि सोनपुर रेलवे पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि ये अपराधियों का हमला था. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. छपरा और सोनपुर के आसपास का इलाक़ा नक्सल प्रभावित माना जाता है और इसी कारण सूत्रों का कहना है कि ये हमला स्थानीय अपराधियों की बजाय नक्सलियों का था. संभवत यही कारण है कि हमलावर राइफलें लूटने के बाद रेलयात्रियों को परेशान किए बिना चले गए. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों का ट्रेन पर हमला10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में दो जवान मारे गए08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस ट्रेन पटरी से उतरी, कई घायल11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||