BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 19 जून, 2007 को 19:15 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस पर हमला
 

 
 
भारतीय रेल ( फाइल फोटो)
बिहार में अक्सर अपराधी रेलयात्रियों को निशाना बनाते हैं
काठगोदाम से हावड़ा जा रही हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस पर मंगलवार की रात हुए एक हमले में दो रेलवे पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए है.

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए के चंद्रा ने बताया कि छपरा और सोनपुर के बीच एक स्टेशन डिहवाड़ा बड़ा गोपाल के पास ट्रेन पर हमला किया गया जिसमें रेलवे पुलिस के दो जवान मारे गए हैं.

चंद्रा के अनुसार यह हमला रात के साढे आठ बजे से नौ बजे के बीच हुआ है.

हमले के बाद हमलावर चार राइफलें लूट कर ले गए हैं.

सूत्रों का कहना है कि यह नक्सली हमला था और और नक्सलियों का मकसद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना था.

पुलिसकर्मियों और हमलावरों के बीच हुई गोलीबारी में किसी रेलयात्री के हताहत होने के समाचार नहीं है.

हालांकि सोनपुर रेलवे पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि ये अपराधियों का हमला था.

घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है.

छपरा और सोनपुर के आसपास का इलाक़ा नक्सल प्रभावित माना जाता है और इसी कारण सूत्रों का कहना है कि ये हमला स्थानीय अपराधियों की बजाय नक्सलियों का था.

संभवत यही कारण है कि हमलावर राइफलें लूटने के बाद रेलयात्रियों को परेशान किए बिना चले गए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों का ट्रेन पर हमला
10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा
14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सली हमले में दो जवान मारे गए
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत
16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
ट्रेन पटरी से उतरी, कई घायल
11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>