|
ट्रेन पटरी से उतरी, कई घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हावड़ा-नागरकोइल सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस की कई बोगियाँ सोमवार रात विशाखापत्तनम से 20 किलोमीटर दूर पटरी से उतर गईं. विशाखापत्तनम स्थित रेलवे सहायता केंद्र का कहना है कि इस दुर्घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि इस ट्रेन के 14 डब्बे पटरी से उतर गए थे जिसके कारण कम से कम 100 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को विशाखापत्तनम के किंग जॉर्ज और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दुर्घटना सोमवार की रात हुई. अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी पेश आ रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि तकनीकी ख़राबी के कारण कुछ बोगियाँ पटरी से उतर गईं. हालांकि इस दौरान ट्रेन धीमी गति से ही चल रही थी. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता एक्सप्रेस में आग18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पटरियों पर लौट रही है थार एक्सप्रेस16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई की लोकल ट्रेनें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु 15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||