|
छह पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय पुलिस ने गुजरात राज्य के सर क्रीक इलाक़े में छह पाकिस्तान मछुआरों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने कहा है कि मछुआरों के पास पहचान साबित करने के लिए कोई दस्तावेज़ नहीं था. अलबत्ता उनके पास एक अत्याधुनिक वायरलैस सैट था जो चीन का बना हुआ था. सर क्रीक इलाक़ा भारत और पाकिस्तान के बीच विवादास्पद क्षेत्र है. यह भारतीय गुजरात के कच्छ में और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है. अधिकारियों ने कहा है कि एक दूसरे के जल क्षेत्र में मछुआरों का इस तरह आना-जाना एक सामान्य बात है लेकिन मछुआरे आमतौर पर वायरलैस जैसे अत्याधुनिक उपकरण अपने पास नहीं रखते हैं. इन छह पाकिस्तानी मछुआरों को गुजरात में भुज के एक संयुक्त पूछताछ केंद्र में रखा गया है जहाँ उनसे आगे पूछताछ की जाएगी. दोनों देशों में एक दूसरे के मछुआरे अक्सर पकड़े जाते हैं. दोनों देशों के बीच वर्ष 2004 से जारी शांति प्रक्रिया के तहत एक दूसरे के सैकड़ों मछुआरों को छोड़ा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-पाकिस्तान के क़ैदियों की रिहाई30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस न्यायाधीश भगवानदास को लौटना पड़ा30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाक ने नई पेशकश का स्वागत किया 24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सीमापार के ठाकुरों की अनूठी शान11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लाहौर से चली बस अमृतसर पहुँची20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||