BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 24 मई, 2006 को 17:34 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'अफ़ग़ान संघर्ष में 60 तालेबान मारे गए'
 
अफ़ग़ान राष्ट्रीय सेना
अफ़ग़ान राष्ट्रीय सेना सक्रिय भाग ले रही है
अफ़ग़ानिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दक्षिणी इलाक़े में हुए एक बड़े संघर्ष में 60 संदिग्ध तालेबान लड़ाके और पाँच सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.

एक अफ़ग़ान सैन्य कमांडर जनरल रहमतुल्ला रऊफ़ी ने कहा कि इस संघर्ष में लगभग 60 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं.

दूसरी ओर अमरीकी सैन्य कमांडरों ने कहा है कि दक्षिणी हिस्से में हुए इस संघर्ष की पुष्टि की है और कहा है कि इसमें 24 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं.

इस बीच ब्रितानी प्रवक्ता ने कहा कि हेलमंड प्रांत में एक अन्य घटना में ब्रिटेन का एक विमान शामिल रहा है.

इस बारे में ज़्यादा विवरण तो पता नहीं चला है लेकिन कुछ ख़बरों में कहा गया है कि हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्करगाह में हवाई पट्टी पर एक विमान में आग लगी हुई देखी गई.

बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि उसने वह घटनास्थल से भारी काला धुँआ उड़ता हुआ देखा है.

बड़ा संघर्ष

उरूज़गान प्रांत में हुई लड़ाई में एक तरफ़ से अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के सैनिक और अफ़ग़ान राष्ट्रीय सेना के सैनिक शामिल थे जो प्रांतीय राजधानी तिरिन कोट में हुई.

अधिकारियों का कहना है कि लड़ाई तब शुरू हुई जब इन संयुक्त सैनिकों के एक गश्ती दल पर अचानक हमला हुआ.

इस लड़ाई में चार अफ़ग़ान सैनिक और एक अफ़ग़ान पुलिसकर्मी की मौत हो गई. तीन सैनिक और तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए.

दक्षिणी हिस्से में अफ़ग़ान सैनिकों की कमान संभालने वाले कमांडर रहमतुल्ला रऊफ़ी ने कहा, "सैनिकों पर हुए हमले के बाद हमने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया जिसके दौरान सैनिकों ने तालेबान लड़ाकों को घेर लिया और ये लड़ाके मारे गए."

पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में लड़ाई में ख़ासी तेज़ी आई है.

सरकारी आँकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में पिछले बुधवार से हुई लड़ाई में 200 से ज़्यादा विद्रोही मारे गए हैं.

2001 में तालेबान का शासन समाप्त होने के बाद से इसे अभी तक की भीषण संघर्ष में से एक माना जा रहा है.

गत सोमवार को अमरीकी सैन्य प्रवक्ता ने कहा था कि उनके एक बम हमले में संभवतः 80 तालेबान लड़ाके मारे गए थे.

लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि हेलमंड प्रांत में उस हवाई हमले में 16 आम लोग भी मारे गए थे.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
आईएसआई पर करज़ई के आरोप
18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई
18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक पर हमले करवाने का आरोप
17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>