|
कटियार सोनिया गांधी को चुनौती देंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने विनय कटियार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ रायबरेली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वाराणसी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में इस बात का ऐलान किया. बजरंग दल के पूर्व प्रमुख विनय कटियार ने बताया कि वो 20 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. विनय कटियार पिछड़ी जाति से है और संघ परिवार के आंदोलनों में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वो सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर भी सवाल उठाते रहे हैं. हाल में वो राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. वो सन् 2004 का संसदीय चुनाव लखीमपुर खीरी से हार गए थे. लेकिन माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी से राजबरेली के चुनाव में रंगत आ जाएगी. सोनिया गांधी ने सोमवार को ही राजबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया है. सोनिया ने लाभ के पद के विवाद के बाद रायबरेली से अपनी लोक सभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था और अब वो दोबारा चुनाव मैदान में हैं. सोनिया गांधी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष भी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें रायबरेली में आठ मई को होंगे चुनाव03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कटियार को हटाकर त्रिपाठी को ज़िम्मा18 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा 23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया के इस्तीफ़े की ख़बर से भरे अख़बार24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस लाभ के पद के मामले में विधेयक27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस आरएसएस नेता ने की सोनिया की तारीफ़27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||