|
अफ़ग़ानिस्तान में बम धमाकों में 17 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी भाग में हुए बम धमाकों में 17 लोग घायल हो गए हैं. कंधार में पुलिसकर्मियों और सैनिकों पर हमले हुए और दो बम धमाके हुए हैं. पक्तीता में अफ़ग़ान सेना के एक अड्डे पर हमला हुआ है. कंधार में हुए बम धमाकों में ग्यारह लोग घायल हो गए हैं. लगभग एक साथ दो धमाके हुए. पहला धमाका तब हुआ जब अफ़ग़ानिस्तानी सेना के ट्रकों का कारवाँ कंधार में बीचोंबीच गुज़र रहा था. इसके तुरंत बाद जब पुलिस ने सेना के साथ मिलकर जब इस घटना की जाँच शुरु की तो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक और बम फटा. इस धमाके में कई सुरक्षा अधिकारी और राहगीर घायल हो गए. दूसरी ओर देश के दक्षिण-पूर्वी नगर पक्तीता में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने अफ़ग़ान सेना के एक अड्डे पर हमला किया जिसमें छह सैनिक घायल हो गए. अफ़ग़ानिस्तान में हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कई हमले हुए हैं. ये हमले तब से बढ़ गए हैं जबसे तालेबान लड़ाकों ने ताज़ा हमले करने की घोषणा की है और शनिवार को हेरात शहर में हुए आत्मघाती कार बम हमले में दो अफ़ग़ान नागरिक और एक पुलिसकर्मी मारे गए थे. उससे पहले शुक्रवार को एक और आत्मघाती बम हमले में तीन अमरीकी घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ान विदेश मंत्री अब्दुल्ला हटाए गए22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों ने पूर्व गवर्नर की हत्या की18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके में चार अमरीकी सैनिक मारे गए13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति पर हमला12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष जारी, 25 मरे04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||