|
धमाके में चार अमरीकी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के कुनड़ प्रांत में सड़क पर बम फटने से चार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सेना ने एक बयान में कहा है कि सड़क किनारे विस्फोटक लगाया गया था और गश्त लगा रहे सैनिकों के वाहन के ठीक नीचे धमाका हुआ. पिछले कुछ समय में अमरीकी सैनिकों पर हुआ यह अब तक का सबसे घातक हमला है. अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमले और सड़क पर लगाए गए बमों के विस्फोट की घटनाएँ तेज़ी से बढ़ रही हैं. कुनड़ के गवर्नर असदउल्लाह वफ़ा ने इस हमले के लिए तालेबान को ज़िम्मेदार ठहराया है. अमरीकी सेना के मेजर जनरल बेंजामिन फ्रीकली ने कहा, "जिन चरमपंथियों ने यह हमला किया है वे अफ़ग़ान जनता के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हैं." अमरीकी सैनिक एक बंद पड़े रास्ते को खोलने से पहले उसका मुआयना कर रहे थे तभी धमाका हो गया. इस वर्ष में तीन महीने में अब तक सड़क किनारे बम फटने की दस से अधिक घटनाएँ हो चुकी हैं. पाकिस्तान की सीमा पर स्थित कुनड़ प्रांत में अमरीकी सैनिकों की अक्सर अल क़ायदा और तालेबान के छापामारों से मुठभेड़ें होती रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें छह संदिग्ध चरमपंथी मारे गए14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिक को कारावास की सज़ा28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सहायता प्रयास बढ़ाने का आहवान31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को अब 10.5 अरब डॉलर02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||