BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 08 जनवरी, 2006 को 20:45 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
हामिद करज़ई का मुल्ला उमर को न्योता
 
हामिद करज़ई
राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि मुल्ला उमर को माफ़ी तो नहीं दी जा सकती
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने तालेबान नेता मुल्ला उमर को न्योता दिया है कि वे जहाँ भी छिपे हैं, वहाँ से बाहर आएँ और सरकार से बातचीत करें.

लेकिन राष्ट्रपति हामिद करज़ई के कार्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि मुल्ला उमर लोगों के सामने आते हैं तो उन्हें माफ़ी नहीं दी जाएगी और उन्हें अपने कथित करनामों के लिए जवाब देना होगा.

महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति करज़ई ने ये भी भविष्यवाणी की कि उन्हें उम्मीद नहीं कि मुल्ला उमर अज्ञातवास से बाहर आएँगे.

पिछले साल मई में एक तालेबान प्रवक्ता ने कहा था कि मुल्ला उमर आम माफ़ी की किसी भी पेशकश को ठुकरा देंगे.

सैकड़ों लड़ाके आगे आए

 हम चाहते हैं कि सभी अफ़ग़ान, तालेबान और ग़ैर-तालेबान यदि देश वापस आना चाहते हैं और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उन्ही का देश है और उनका स्वागत है
 
राष्ट्रपति करज़ई
राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा, "हम चाहते हैं कि सभी अफ़ग़ान, तालेबान और ग़ैर-तालेबान यदि देश वापस आना चाहते हैं और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उन्ही का देश है और उनका स्वागत है."

सैकड़ों तालेबान लड़ाके और समर्थक अफ़ग़ानिस्तान सरकार की पुन: मैत्री करने की प्रक्रिया के तहत आगे आए हैं.

अमरीका के समर्थन से बनी अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने ये प्रक्रिया पिछले साल शुरु की थी.

इनमें कई वरिष्ठ तालेबान कमांडर और राजनीतिक नेता शामिल हैं लेकिन उन्हें अपने रूढ़िवादी धार्मिक संघर्ष को त्यगना पड़ा है.

इसके बदले में उन पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा और उन्हें राजनीतिक जीवन में भाग लेने दिया जाएगा.

मुल्ला उमर को वर्ष 2001 से नहीं देखा गया है जब अमरीकी सेना ने उन्हें सत्ता से बाहर किया था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
लोकतांत्रिक संस्थाओं को समर्थन
29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ान संसद भवन निर्माण में भारत
26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
तीन सप्ताह में 100 चरमपंथियों की मौत
22 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>