|
'युवक कांग्रेस से कोई इराक़ नहीं गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ़ कर दिया है कि जिस समय नटवर सिंह कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल लेकर इराक़ गए थे उस समय युवक कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि मंडल इराक़ नहीं गया था. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह व्यक्तिगत रुप से इराक़ गए थे या नहीं यह उनकी जानकारी में नहीं है. उल्लेखनीय है कि भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि जगत सिंह और उनके मित्र अंदलीब सहगल युवक कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के रुप में उनके साथ गए थे. क्रोएशिया में भारत के पूर्व राजदूत और कांग्रेस के नेता अनिल माथेरानी ने भी एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में यही बात कही है. लेकिन वर्ष 2000 से वर्ष 2005 तक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला इस बात का खंडन कर रहे हैं कि इस दौरान युवक कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि मंडल इराक़ गया था. इस दौरान जगत सिंह युवक कांग्रेस के महासचिव भी थे. रणदीप सिंह सुरजेवाला के इस बयान से मामला और उलझता दिख रहा है. उन्होंने कहा, "जिस समय नटवर सिंह जी इराक़ की यात्रा पर गए थे वे कांग्रेस विदेश विभाग के सचिव थे और वे अपने साथ किसी को भी ले जा सकते थे, इसलिए ये उनसे ही पूछना चाहिए कि वे अपने साथ ले गए थे." उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार होता है कि वह व्यक्तिगत रुप से कहीं जा सके लेकिन वे नहीं कह सकते कि जगत सिंह कभी इराक़ गए थे या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें अटकलों के बीच नटवर प्रधानमंत्री से मिले03 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राजदूत के 'बयान' पर संसद में हंगामा02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अनिल मथरानी बयान से मुकरे02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मामले की तह तक जाएँगे: प्रधानमंत्री 08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर पर गिरी गाज, विदेश मंत्रालय छिना07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह ने आरोपों का खंडन किया29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||