BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 19 मार्च, 2005 को 07:42 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
वीज़ा:भारतीय अनुरोध पर विचार
 
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने अमरीकी फ़ैसले की आलोचना की
अमरीका ने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी को वीज़ा नहीं दिए जाने के मामले में पुनर्विचार के भारत के अनुरोध का आकलन कर रहा है.

दिल्ली स्थिति अमरीकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को वीज़ा नहीं दिए जाने के फ़ैसले पर पुनर्विचार के भारत सरकार के अनुरोध को अमरीकी विदेश मंत्रालय तक पहुँचा दिया गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय अनुरोध पर विचार कर रहा है. हालांकि दूतावास प्रवक्ता ने यह बताने से इनकार किया कि विचार करने की प्रक्रिया में कितना समय लगेगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीज़ा नहीं देने के अमरीका सरकार के फ़ैसले पर गंभीर चिंता जताते हुए अमरीका से फ़ैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था.

मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में इस मामले पर बयान देते हुए कहा,''यह मामला दलगत राजनीति का नहीं है. यह सिद्धांतों का मामला है. भारत सरकार की तत्काल प्रतिक्रिया इस बात को स्पष्ट करती है.''

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अमरीका को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है.

 ''यह मामला दलगत राजनीति का नहीं है. यह सिद्धांतों का मामला है.
 
मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह का कहना था कि एक निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री को वीज़ा देने से इनकार करना दुभाग्यपूर्ण है.

प्रधानमंत्री सदन में भाजपा नेता जसवंत सिंह के विशेष उल्लेख का जवाब दे रहे थे.

जसवंत सिंह ने राज्यसभा में कहा कि मोदी को अमरीका का वीज़ा देने से इनकार करना स्वीकार्य नहीं है.

विदेश सचिव श्याम सरन ने अमरीकी दूतावास के उपप्रमुख रॉबर्ट ब्लैक को विदेश मंत्रालय बुलाया और अमरीका के इस फ़ैसले पर कड़ा विरोध व्यक्त किया था.

तीखी प्रतिक्रिया

उधर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़ैसले को अलोकतांत्रिक बताया है.

नरेंद्र मोदी
वीज़ा मामले में सभी दलों ने मोदी का समर्थन किया है

अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अमरीका का ये फ़ैसला 'भारतीय संविधान और आत्मसम्मान' का अपमान है.

उन्होंने अमरीका पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया.

मोदी ने कहा कि एक तरफ़ तो उन्हें वीज़ा देने से इनकार किया गया है और उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का स्वागत किया जा रहा है जिनपर भारत आतंकवाद को शह देने का आरोप लगाता है.

दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि नरेंद्र मोदी ने राजनयिक वीज़ा के लिए आवेदन किया था लेकिन उनका आवेदन ठुकरा दिया गया.

नरेंद्र मोदी को पहले दिया गया टूरिस्ट/ बिज़नेस वीज़ा भी रद्द कर दिया गया था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>