BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 06 अक्तूबर, 2004 को 06:58 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में प्रचार के दौरान विस्फोट
 
करज़ई की चुनावी सभा में हज़ारों लोग जमा हुए
अफगानिस्तान के फयज़ाबाद शहर में चुनाव प्रचार के दौरान बम विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम चार लोग घायल हो गए.

इस विस्फोट में उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे अहमद ज़िया मसूद बाल बाल बचे हैं. मसूद राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ चुनाव लड़ रहे है.

तालेबान के वरिष्ठ कमांडर मुल्ला दादुल्ला ने रायटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि यह विस्फोट रिमोट कंट्रोल के ज़रिये किया गया.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी मुतालेब बेग ने बताया कि विस्फोट इलाके के पूर्व गवर्नर सैय्यद इकरामुद्दीन समेत चार लोग घायल हुए हैं.

अंतरिम सरकार के प्रवक्ता लुतफुला मशाल ने कहा " विस्फोट की जांच हो रही है. यह काम शांति के दुश्मनों का है जो चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं. "

बीबीसी संवाददाता क्रिसपिन थोरोल्ड के अनुसार यह विस्फोट ऐसे स्थान पर हुआ है जहां आम तौर पर शांति रहती है.

अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रचार का काम बुधवार को समाप्त हो रहा है.

देश के इस पहले लोकतांत्रिक चुनाव में शनिवार को वोट डाले जाएँगे.

इसके लिए 25 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

चरमपंथी संगठनों तालेबान और अल-क़ायदा की चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की धमकियों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

अफ़ग़ान और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों को अधिकतम सतर्कता की स्थिति में रखा गया है.

अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई बाकी उम्मीदवारों से आगे माने जा रहे हैं.

राजधानी काबुल में बुधवार को उन्होंने एक बड़ी चुनावी रैली की.

इससे पहले मंगलवार को उन्होंने काबुल से 100 किलोमीटर दूर ग़ज़नी शहर में एक जनसभा को संबोधित किया था.

करज़ई की रैली

काबुल के फ़ुटबॉल स्टेडिम में हज़ारों की भीड़ को संबोधित करते हुए करज़ई ने कहा कि शनिवार का दिन अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य को निर्धारित करेगा.

महत्वपूर्ण वोट
 हर पाँचवें साल राष्ट्रपति का चुनाव होगा, लेकिन इस बार आपका वोट आने वाली शताब्दियों के लिए देश को दिशा देगा
 
हामिद करज़ई

करज़ई ज़िन्दाबाद का नारा लगाती भीड़ से उन्होंने कहा, "हर पाँचवें साल राष्ट्रपति का चुनाव होगा, लेकिन इस बार आपका वोट आने वाली शताब्दियों के लिए देश को दिशा देगा."

करज़ई के अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व शिक्षा मंत्री युनूस क़ानूनी और उज़्बेक क्षेत्रीय नेता अब्दुल रशीद दोस्तम शामिल हैं.

चुनावों में क्षेत्रीय कबायली नेताओं के समर्थन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. और इसी कारण कई उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय कबायली नेताओं से मुलाक़ात कर उनका समर्थन माँगा है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>