|
मुशर्रफ़ को कटुता ख़त्म होने की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने उम्मीद जताई है कि भारत के साथ कश्मीर मुद्दे पर दशकों से चली आ रही अदावत जल्दी ही ख़त्म हो जाएगी और दोनों देशों के बीच टिकाऊ शांति स्थापित हो सकेगी. जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह से शुक्रवार को रावलपिंडी में मुलाक़ात के दौरान यह आशा व्यक्त की. नटवर सिंह सार्क देशों की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए थे और शुक्रवार को जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ क़रीब डेढ़ घंटे की मुलाक़ा के बाद भारत चले गए. भारत के लिए रवाना होने से पहले नटवर सिंह ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर कहा, "इस मुलाक़ात के दौरान जम्मू कश्मीर सहित कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं बचा, जिस पर बातचीत न हुई हो." "इस मुलाक़ात में हमनें विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग पहलुओं से बातचीत की. सरकारी और ग़ैर सरकारी स्तर पर हो रही बातचीत पर भी संतोष व्यक्त किया गया." नटवर सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान जम्मू कश्मीर सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत और उन्हें इस तरह से हल करने के लिए संकल्पबद्ध हैं जिस पर दोनों देश संतुष्ट हों." व्यापक विचार अपनी इस यात्रा के दौरान नटवर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शुजात हुसैन और विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी से भी मुलाक़ात की और दोनों देशों के बीच चल रही शांति प्रक्रिया की समीक्षा भी की.
प्रधानमंत्री शुजात हुसैन कह चुके हैं कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि मुशर्रफ़ ने गुरूवार रात को यचह भी कहा था कि भारत के साथ संबंध सुधारने की दिशा में तब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकती जब तक कि कश्मीर मुद्दे को हल नहीं कर लिया जाता. पीटीआई के अनुसार मुशर्रफ़ ने कहा, "हम वैसे तो भारत के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने और आपसी समझ बढाने के उपायों पर काम कर रहे हैं लेकिन कश्मीर मुख्य मुद्दा है जिसे हल किया जाना ज़रूरी है." "जब तक इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस प्रगति नहीं होती है तब तक अन्य क्षेत्रों में आपसी समझ बढ़ाने में ठोस प्रगति नहीं हो सकती." इस्लामाबाद में गुरूवार रात को एक सैनिक सभा में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण हल चाहता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||