|
सामूहिक बलात्कार मामले में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश में तीन दलित महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार के एक मामले से सनसनी फैल गई है. राज्य के सिओनी ज़िले के भामटोला गाँव में घटी इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है. मुख्यमंत्री उमा भारती की ओर से राजधानी भोपाल में जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि इस घटना के दौरान गाँव के लोगों द्वारा चुप्पी साधे रहने के कारण पूरे गाँव पर ज़ुर्माना लगाया जा सकता है. राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने भी गाँव का दौरा किया और पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. इस संबंध में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यहाँ के यादव समुदाय के लोग अपने समुदाय की एक लड़की के दलित समुदाय के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने से नाराज़ थे. लड़की के भागने के बाद पंचायत ने बैठक की और मेहरा समुदाय के लोगों से लड़के और लड़की को पेश करने को कहा. दलितों की ओर से दायर की गई एक शिकायत में कहा गया है कि लड़का-लड़की के नहीं मिलने के बाद लगभग 30 यादवों ने लड़के के घरों पर हमला किया. उनके अनुसार गुरुवार रात को हमला कर उन्होंने लड़के की माँ, भाभी और चाची के साथ बलात्कार किया. घटना की ख़बर मिलते ही सनसनी फैल गई जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. इलाक़े में तनाव बताया जा रहा है और हिंसा की आशंका को ध्यान में रखकर पुलिस ने किसी तरह की सभा या बैठक पर पाबंदी लगा दी है. राज्य सरकार ने प्रत्येक पीड़ित महिला के लिए एक लाख रूपए के मुआवज़े की घोषणा की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||