|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कई परमाणु वैज्ञानिक हिरासत में
पाकिस्तान में देश के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. ये वैज्ञानिक पाकिस्तान में परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले डॉ. अब्दुल क़दीर ख़ान के क़रीबी माने जाते हैं. पाकिस्तानी सूचना मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में तीन सैनिक अधिकारी और तीन वैज्ञानिक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से सामान्य पूछताछ की जा रही है. ख़बरों के अनुसार इन लोगों को ईरान को परमाणु तकनीक दिए जाने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. केआरएल के कर्मचारी हिरासत में लिए गए सभी वैज्ञानिक ख़ान रिसर्च लेबोरेटरी (केआरएल)में काम करते हैं.
माना जाता है कि इसी लेबोरेटरी में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े सारे प्रयोग और शोध होते रहे हैं. पिछले दो तीन दिनों में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें केआरएल के पूर्व महानिदेशक डॉ नज़ीर, पूर्व सुरक्षा निदेशक ब्रिगेडियर ताजवर और डॉ अब्दुल क़दीर ख़ान के स्टाफ़ के अधिकारी इस्लामुल हक़ हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि केआरएल के एक अन्य अधिकारी डॉ सईद और वहीं के खेल निदेशक मसूद अहमद को भी हिरासत में लिया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सेना के प्रवक्ता शौकत सुल्तान का कहना है कि यह कहना ग़लत होगा कि इन लोगों को ग़िरफ़्तार किया गया है. उनका कहना है कि इन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तान पर आरोप हैं कि उसने ईरान को परमाणु बम बनाने की तकनीक मुहैया करवाई लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए ऐसी अफ़वाह फैलाई जा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||