|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'अगर भारत सेना हटाए, हम भी हटा लेंगे'
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि भारत जब चाहे कश्मीर से दोनों देशों की सेनाएँ हट सकती हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर में भारत के सात लाख सैनिक हैं अगर भारत भारतीय कश्मीर से सैनिक हटाने का फ़ैसला करता है तो पाकिस्तानी कश्मीर से हम अपने सैनिक फ़ौरन ही हटा लेंगे. उन्होंने बीबीसी हिंदी-उर्दू सेवा के संयुक्त कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए उम्मीद ज़ाहिर की कि कश्मीर समस्या का समाधान निकल सकता है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने एक श्रोता के सवाल के जवाब में कहा कि अगर प्रधानमंत्री वाजपेयी कश्मीर समस्या के समाधान की दिशा में क़दम आगे बढ़ाएँ तो उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान "निशाने पाकिस्तान दिया जा सकता है." उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत को स्वीकार करना चाहिए कि कश्मीर में एक वहीँ से उपजा जन-आंदोलन चल रहा है और भारत को इसे सुलझाने की दिशा में बढ़ना चाहिए. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने समस्या के निबटारे के लिए चार चरण बताए--"पहला, कश्मीर की समस्या को स्वीकार करना, उसके बारे में पाकिस्तान से बातचीत करना, तीनों पक्षों को स्वीकार्य तरीक़ा चुनना और चौथे उस पर अमल करना." एक श्रोता के सवाल के जवाब में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय कश्मीर और पाकिस्तानी कश्मीर के बीच बस सेवा चलाने के प्रस्ताव को वे स्वीकार कर चुके हैं. सीमा पार से जारी आतंकवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि "भारत बेबुनियाद आरोप लगा रहा है," उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हो रहे धमाकों के बारे में पाकिस्तान भारत की तरह आरोप लगाने लगे तो समस्या का कभी कोई हल नहीं होगा. भारत के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वाजपेयी साहब उनसे मिलना चाहें तो वे ज़रूर मिलेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||