|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सभी मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिएः मुशर्रफ़
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने के लिए हाल में उठाए गए कदमों के बाद अब दोनो देशों के बीच सब मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने ये विचार अमरीकी सासंदों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान रखे. इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और सेनेटर हिलेरी क्लिंटन और सेनेटर जैक रीड शामिल हैं. हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली ने कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करने का एकतरफ़ा ऐलान किया था. भारत ने भी इसका सकारात्मक जवाब दिया और दोनो देशों निययंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करने पर सहमत हो गए. 'सभी मुद्दों पर बात' पाकिस्तान सरकार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा, "हाल के शांति प्रयासों के बाद दोनो देशों के बीच जम्मू-कश्मीर समेत उन सभी मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए जिन्हें अभी सुलझाना बाकी है." बयान के अनुसार अमरीकी सांसदों, विशेष तौर पर सेनेटर हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को भारत के साथ शांति बनाने और संबंध सुधारने की कोशिशों के लिए बधाई दी. समाचार एजेंसियों के अनुसार पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से फ़ोन पर बात की है और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा की है. इससे पहले गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संबंध सुधारने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि वे इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जमाली से मिल सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||