|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार मध्यरात्रि से युद्धविराम लागू
भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार मध्यरात्रि से जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा और सियाचिन ग्लेशियर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम लागू करने का फ़ैसला किया है. नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इसकी घोषणा की गई है. बयान में कहा गया है, "भारत और पाकिस्तान के महानिदेशकों (सैन्य अभियान) की बैठक में इस पर सहमति हुई कि मंगलवार मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा और सियाचिन ग्लेशियर में युद्धविराम लागू हो जाएगा." भारत और पाकिस्तान के बीच ये नयी पहल रविवार को शुरू हुई थी, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रूल्लाह ख़ान जमाली ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम लागू करने की पहल की थी. अपनी घोषणा में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की सेना को ईद की रात से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने के आदेश दे दिए गए हैं. सोमवार को भारत ने पाकिस्तान की पेशकश का स्वागत करते हुए सियाचिन में भी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा था कि भारत इस पहल का सकारात्मक जवाब देगा. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि दोनों देशों के बीच स्थायी युद्धविराम के लिए घुसपैठ पर रोक लगनी चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||