|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने पाक प्रस्ताव का स्वागत किया
भारत ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली की पेशकश का स्वागत किया है. साथ ही भारत ने सियाचिन ग्लेशियर में भी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है. दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्थायी युद्धविराम के लिए कश्मीर में घुसपैठ ख़त्म होनी चाहिए. रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ज़फ़रुल्लाह ख़ान जमाली ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ईद के दिन से 'एकतरफ़ा जंगबंदी' करने जा रहा है.
जमाली ने उम्मीद जताई थी कि भारत उनकी इस पेशकश का सकारात्मक जवाब देगा क्योंकि इसके बिना यह क़दम अधूरा रह जाएगा. उन्होंने कहा,"नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारी फ़ौजों को ईद के दिन से गोलीबारी पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं". भारतीय प्रशासित कश्मीर के लोगों के साथ-साथ अलगाववादियों ने पाकिस्तान की पेशकश का स्वागत किया है लेकिन पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने इसे पूरी तर ख़ारिज कर दिया है. इन पार्टियों का कहना है कि यह 'ग़लत कूटनीति' है. अपने तीस मिनट के भाषण में जमाली ने कहा था कि वह भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जनवरी में इस्लामाबाद यात्रा का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी में होने वाला सार्क सम्मेलन क्षेत्रीय सहयोग में एक नया अध्याय जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच वायु और रेल संपर्क शुरू करने पर बात करने के लिए तैयार है. इसके अलावा वह दोनों ओर के कश्मीर के बीच बस-सेवा शुरु करने को भी तैयार है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||