|
'इराक़ में अमरीकी सेना का अंतिम दौर'
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी सेना की तैनाती और अभियान अब अपने अंतिम चरणों में है.
उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना का काम इराक़ में अब लगभग पूरा हो चुका है और संकेत दिए कि जल्द ही सैनिकों की वापसी का काम शुरू हो जाएगा. अमरीकी रक्षा मंत्री बग़दाद में अमरीकी सैनिकों को संबोधित कर रहे थे. पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमरीकी अभियान के पूरे होने के बाद भी अमरीकी सैनिकों की भूमिका कम नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि इराक़ का ज़िम्मा पूरी तरह से वहाँ की सरकार पर छोड़ते वक्त स्थिति चुनौतीपूर्ण होगी और ऐसी हालत में अमरीकी सेना की भी भूमिका होगी. वापसी की तैयारी रॉबर्ट गेट्स राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के प्रशासन में फिलहाल रक्षा मंत्री की हैसियत से ज़िम्मेदारी संभाले हुए हैं. इनके बारे में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा भी घोषणा कर चुके हैं कि उनके कार्यकाल में भी रक्षा मंत्री का पदभार रॉबर्ट गेट्स के पास ही होगा. यह पहले ही घोषित किया जा चुका है कि अगले वर्ष यानी वर्ष 2009 के जून महीने तक अमरीकी सैनिक इराक़ के शहरी क्षेत्रों से अपनी तैनाती पूरी तरह से हटा लेंगे. इसके बाद भी भीतरी और अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में अमरीकी सैनिक इराक़ की सुरक्षा व्यवस्था को अपना सहयोग देते रहेंगे. फिलहाल तय लक्ष्यों के अनुसार तो इराक़ से अमरीकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी में अभी तीन साल का वक्त लग सकता है. ऐसा कहा गया है कि वर्ष 2011 तक ही अमरीकी सैनिकों को पूरी तरह से इराक़ से हटाने की स्थिति बन पाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
मार्च तक हट सकते हैं ब्रितानी सैनिक10 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
रॉबर्ट गेट्स 'बने रहेंगे अमरीकी रक्षा मंत्री'26 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ी कैबिनेट ने समझौते को मंज़ूरी दी16 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सीरिया ने अमरीका की आलोचना की27 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
बग़दाद में अमरीका विरोधी रैली18 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ से अमरीकी सेना हटाने पर चर्चा17 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||