|
रॉबर्ट गेट्स 'बने रहेंगे अमरीकी रक्षा मंत्री'
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मीडिया के मुताबिक बराक ओबामा के अमरीकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भी रॉबर्ट गेट्स रक्षा मंत्री के पद पर बने रहेंगे.
रिपोर्टों में कहा गया है कि गेट्स के समक्ष ये पेशकश की गई है और उन्होंने कम से कम ओबामा के पहले साल के कार्यकाल के दौरान रक्षा मंत्री बना रहना स्वीकार कर लिया है.
कई समाचार एजेंसियों ने इस बारे में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के अधिकारियों के हवाले से इस बार की पुष्टि की है. अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के निदेशक रह चुके रॉबर्ट गेट्स को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने दो साल पहले रक्षा मंत्री इसलिए बनाया था कि इराक़ में बढ़ रही हिंसा को रोकने में बुश प्रशासन असफल होता नज़र आ रहा था. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता का कहना है कि माना जा रहा है कि गेट्स ने अच्छा काम किया है. मीडिया रिपोर्टों में ये भी कहा जा रहा है कि यूरोप में नैटो और अमरीकी सेना के एक पूर्व कमांडर जनरल जेम्स जोन्स को ओबामा प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद सौंपा जा सकता है. बराक ओबामा ये कह चुके हैं कि वे अपने प्रशासन में प्रतिभा और अनुभव लाना चाहते हैं फिर वह कहीं भी मिले. |
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ से अमरीकी सेना हटाने पर चर्चा17 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
'रूस आक्रामक कार्रवाई से बाज आए'15 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना
'पैसे की कमी झेल रही है अमरीकी सेना'22 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
कोई जादुई फ़ॉर्मूला नहीं है: इराक़ रिपोर्ट 06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'इराक़ में विफल हुए तो संकट बढ़ेगा'19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'अमरीका इराक़ में नहीं जीत रहा'05 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
गेट्स का ज़्यादा समय सीआईए में बीता09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||