|
बग़दाद में बम विस्फोट, 18 की मौत
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में हुए दो अलग अलग बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी बग़दाद में तब क़रीब 13 लोग मारे गए जब सड़क पर हुए एक बम विस्फोट से एक मिनी बस जल उठी. इस मिनी बस में सरकारी कर्मचारी सवार थे. एक दूसरी घटना में एक आत्मघाती हमले में शहर के अति सुरक्षा वाले स्थान ग्रीन ज़ोन के बाहर एक महिला ने आत्मघाती हमला किया. इस हमले में पाँच लोग मारे गए. इस अति सुरक्षा वाले इलाके में विदेशी दूतावास, सरकारी दफ़्तर और इराक़ी संसद हैं. शुरूआती रिपोर्टों में पता लगा कि इन हमलों में अनेक लोग घायल हुए हैं. अस्पताल और पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सड़क पर हुए बम विस्फोट में मारी गई सभी 13 महिलाएँ इराक़ के व्यापार मंत्रालय की कर्मचारी थीं. आत्मघाती हमला सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इसके एक घंटे के भीतर ही एक महिला आत्मघाती हमलावर ने काम पर जाने के लिए ग्रीन ज़ोन में घुसने का इंतज़ार कर रही भीड़ के बीच विस्फोट कर दिया. अमरीका की सेना ने कहा कि इस हादसे में दो इराक़ी सैनिकों समेत पाँच लोग मारे गए. इस धमाके की गूँज केंद्रीय बग़दाद तक सुनाई पड़ी और घटनास्थल से काला धुआँ उठता देखा गया. ज़ोन के अंदर काम करने वाले लोग सुरक्षा के कई स्तरों से गुज़रने के लिए कतार लगाए खड़े थे जिनमें मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे मशीन और शारीरिक जाँच शामिल है. विश्लेषकों का कहना है कि इराक़ में आत्मघाती हमलों में महिलाओं का इस्तेमाल आम होता जा रहा है. हालाँकि पिछले कुछ सालों में इराक़ में हिंसा का स्तर कम हो रहा है, लेकिन विद्रोही यह भी जताते रहे हैं कि अब भी वे बड़े स्तर पर हमले करने में सक्षम हैं. पिछले दो सप्ताहों के दौरान बग़दाद और इराक़ के दूसरे शहरों में अनेक बम हमले हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
बगदाद में तीन धमाके, 28 मरे10 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ में बम धमाके, 47 की मौत28 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
बम धमाके में पचास से ज़्यादा मारे गए17 जून, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ में विस्फोटों में 70 की मौत15 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
'ग्रीन ज़ोन पर हमले में ईरान का हाथ'24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा का दिन, 50 की मौत23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
बग़दाद और मूसल में हमले, 19 की मौत23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ में दो विस्फोटों में 64 मरे01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||