|
बगदाद में तीन धमाके, 28 मरे
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बगदाद में कुछ क्षणों के अंतराल पर हुए तीन बम धमाकों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक पहले दो धमाके कार में किए गए जबकि तीसरा धमाका आत्मघाती हमलावर ने तब किया जब लोग हताहतों की सहायता के लिए इकट्ठा हुए थे. शिया बहुल कासरा इलाक़े में सोमवार की सुबह हुए धमाके में 68 लोग घायल हो गए. बगदाद के उत्तरी इलाक़े बाक़ूबा में कार में सवार एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अमरीकी सुरक्षा दस्ते के चेकपांइट पर हमला किया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इराक़ी पुलिस का कहना है कि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन धमाकों में कितने लोग हताहत हुए हैं. बगदाद में किए गए ये बम धमाके काफ़ी ख़तरनाक बताए जा रहे हैं. धमाके बढ़े हालांकि पिछले वर्ष इराक़ में हमलों की कुल संख्या में कमी आई थी, लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में बगदाद और अन्य इलाक़ों में बम धमाके बढ़े हैं. इन धमाकों में ज़्यादातर सुरक्षा बलों, सरकारी अधिकारियों और सवेरे काम पर जाने वाले लोगों को निशाना बनाया जाता रहा है. बीबीसी के इराक़ संवाददाता ऐंड्रू नार्थ का कहना है कि वर्ष 2003 में जब से अमरीकी सेना ने इराक़ में प्रवेश किया है तबसे इराक़ी चरमपंथियों ने एक साथ कई बम धमाकों को अंजाम देना शुरु कर दिया. बीबीसी संवादादाता का कहना है कि बगदाद में सांप्रदायिक संघर्ष को फिर से बढ़ावा देने के लिए हो सकता अल-क़ायदा का इन धमाकों के पीछे हाथ हो. वर्ष 2006-07 में बगदाद में सांप्रदायिक हिंसा की आग में जलता रहा. लेकिन उसके बाद ज़्यादातर स्थानीय लड़ाकूओं के अमरीकी सेना और इराक़ी सरकार समर्थित 'एवेंकनिंग कौंसिल' में शामिल होने के सांप्रदायिक हिंसा में कमी आई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में आत्मघाती हमला, 22 मरे15 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ी तीर्थयात्रियों पर आत्मघाती हमला28 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
'इराक़ से संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी वापस हों'08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा, 17 की मौत21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||