|
'कीनिया में भारतीय सुरक्षित हैं'
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि कीनिया में हाल में भड़की हिंसा में भारतीय मूल के किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं
है.
हालांकि कुछ लोगों की दुकानों और संपत्ति को नुक़सान पहुँचा है. ग़ौरतलब है कि कीनिया में विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा में 300 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 70 हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. इस चुनाव में राष्ट्रपति मवाई किबाकी को दोबारा निर्वाचित घोषित किया गया है लेकिन विपक्ष का आरोप है कि चुनाव में धांधली हुई और वह नतीजे को अस्वीकार कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने बुधवार को बताया कि भारतीय उच्चायोग ने कीनिया के घटनाक्रम पर भारत सरकार को रिपोर्ट भेजी है जिसके अनुसार भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति हिंसा का शिकार नहीं हुआ है. प्रवक्ता का कहना था कि कीनिया में हिंसा भारतीयों के ख़िलाफ़ नहीं थी बल्कि स्थानीय परिस्थितियों का परिणाम थी. उनका कहना था कि भारतीय उच्चायोग नैरोबी और मोंबासा आदि नगरों में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से संपर्क बनाए हुए है. उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीनिया में भारतीय मूल के लोगों विशेषकर गुजरातियों के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र भेजा है. हाल के वर्षों में कीनिया में इतनी हिंसा कभी नहीं हुई. सहायता एजेंसियों का कहना है कि अगर हत्याएँ नहीं रुकीं तो देश में बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
कीनिया पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा02 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
कीनिया में 30 लोगों को ज़िंदा जलाया गया01 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
कीनिया में हिंसा, 43 की मौत31 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
वंगारी मथाई को नोबेल शांति पुरस्कार08 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
मसाई लोगों के देश में07 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
हवाई अड्डा ही है देश, घर-बार सब कुछ24 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
कीनिया में नरसंहार के बाद दहशत14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||