|
कीनिया में 30 लोगों को ज़िंदा जलाया गया
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कीनिया में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा में 30 लोगों को एक चर्च में ज़िंदा जला दिया गया है. इनमें ज़्यादातर बच्चे थे.
ये लोग हिंसा से बचने के लिए शरण लेने इस चर्च में आए थे. कीनिया में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुई ज़बर्दस्त हिंसा में 120 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिसके बाद देश भर में हज़ारों की संख्या में पुलिस और सैनिकों को तैनात किया गया है. रेड क्रास का कहना है कि इस हिंसा में 120 से अधिक लोग मारे गए है. देश में हुए राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति किबाकी दोबारा राष्ट्रपति बने हैं जिसका विपक्षी उम्मीदवार ओडिंगा विरोध कर रहे हैं. राजधानी नैरोबी में किबाकी के चुने जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प में कई लोग मारे गए हैं. विपक्षी उम्मीदवार रायला ओडिंगा ने राष्ट्रपति चुनावों को तख्तापलट करार दिया है. मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी ने चुनाव के बाद हिंसा में हुई मौतों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है. जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई, राजधानी नैरोबी में दंगे भड़क उठे जहां ओडिंगा की लुओ जनजाति के लोगों ने किबाकी की किकूयू जनजाति के लोगों पर हमला किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने राष्ट्रपति किबाकी और विपक्षी नेता रायला ओंडिंगा से फोन पर बात की है दोनों से बातचीत करने की अपील की है ताकि हिंसा को रोका जा सके. एक बयान जारी कर ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि वो देश में व्यापक पैमाने पर हो रही मौतों से चिंतित हैं. अमरीका ने भी चुनावों पर चिंता जताई है. अमरीका ने पहले किबाकी के चुनाव का समर्थन किया था लेकिन अब कीनिया में अमरीका के राजदूत माइकल रैनबर्गर ने बीबीसी से कहा है कि कुछ इलाक़ों में चुनावों में धांधली हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
वंगारी मथाई को नोबेल शांति पुरस्कार08 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
मसाई लोगों के देश में07 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
हवाई अड्डा ही है देश, घर-बार सब कुछ24 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
कीनिया में नरसंहार के बाद दहशत14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त05 मई, 2007 | पहला पन्ना
विमान की तलाशी का काम फिर शुरू05 मई, 2007 | पहला पन्ना
विमान का मलबा दिखा पर खोज जारी06 मई, 2007 | पहला पन्ना
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||