BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 01 जनवरी, 2008 को 06:04 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
कीनिया में 30 लोगों को ज़िंदा जलाया गया
 
हिंसा
कीनिया के कई शहरों में भयंकर हिंसा हुई है.
कीनिया में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा में 30 लोगों को एक चर्च में ज़िंदा जला दिया गया है. इनमें ज़्यादातर बच्चे थे.

ये लोग हिंसा से बचने के लिए शरण लेने इस चर्च में आए थे.

कीनिया में राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुई ज़बर्दस्त हिंसा में 120 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जिसके बाद देश भर में हज़ारों की संख्या में पुलिस और सैनिकों को तैनात किया गया है.

रेड क्रास का कहना है कि इस हिंसा में 120 से अधिक लोग मारे गए है.

देश में हुए राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति किबाकी दोबारा राष्ट्रपति बने हैं जिसका विपक्षी उम्मीदवार ओडिंगा विरोध कर रहे हैं.

राजधानी नैरोबी में किबाकी के चुने जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प में कई लोग मारे गए हैं.

विपक्षी उम्मीदवार रायला ओडिंगा ने राष्ट्रपति चुनावों को तख्तापलट करार दिया है.

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी ने चुनाव के बाद हिंसा में हुई मौतों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है.

जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई, राजधानी नैरोबी में दंगे भड़क उठे जहां ओडिंगा की लुओ जनजाति के लोगों ने किबाकी की किकूयू जनजाति के लोगों पर हमला किया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने राष्ट्रपति किबाकी और विपक्षी नेता रायला ओंडिंगा से फोन पर बात की है दोनों से बातचीत करने की अपील की है ताकि हिंसा को रोका जा सके.

एक बयान जारी कर ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि वो देश में व्यापक पैमाने पर हो रही मौतों से चिंतित हैं.

अमरीका ने भी चुनावों पर चिंता जताई है. अमरीका ने पहले किबाकी के चुनाव का समर्थन किया था लेकिन अब कीनिया में अमरीका के राजदूत माइकल रैनबर्गर ने बीबीसी से कहा है कि कुछ इलाक़ों में चुनावों में धांधली हुई है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
मसाई लोगों के देश में
07 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
हवाई अड्डा ही है देश, घर-बार सब कुछ
24 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
कीनिया में नरसंहार के बाद दहशत
14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>