BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 29 अगस्त, 2007 को 23:17 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
जलवायु परिवर्तन से बढ़ता बाढ़ का ख़तरा
 
बाढ़
वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया है
नए शोध से पता चला है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया है.

'नेचर' नामक पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने कहा है कि वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ने से पौधों में पानी सोखने की क्षमता कम हो जाती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि पौधे पानी को सोखते हैं और फिर उन्हें पत्तियों के माध्यम से वातावरण में छोड़ते हैं. लेकिन ग्रीन हाउस गैसें इस क्षमता को कम कर देती है.

जलवायु परिवर्तन की वजह से पौधे बारिश में पानी को कम सोख पाते हैं जिसके कारण वे वातावरण में पानी कम उत्सर्जित कर पाते है.

इसके कारण ज़मीन में नमी बनी रहती है और उसकी सोखने की क्षमता कम हो जाती है.

 यह दुधारी तलवार है. जलवायु परिवर्तन के कारण पौधे सूखेवाले इलाक़ों में ज़मीन में नमी बनाए रखते हैं जिससे बारिश होने पर वहाँ बाढ़ का ख़तरा बढ़ जाता है
 
डॉक्टर रिचर्ड बेट्स, शोधकर्ता

ज़मीन के पानी न सोख पाने के कारण बाढ़ का ख़तरा बढ़ जाता है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि जहाँ बारिश ज्यादा होती हैं, ऐसे इलाक़ों में बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है.

उनका कहना है कि इसका एक फ़ायदा यह है कि सूखे वाले इलाक़ों में सूखे का असर कम हो जाता है.

दरअसल, जलवायु में पौधों की अहम भूमिका होती है.

एक तो वे वातवरण से कार्बन डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को सोखकर उसे प्राण वायु मानी जानेवाली ऑक्सीजन में तब्दील कर देते हैं.

दूसरे पौधे अपनी जड़ों के माध्यम से पानी को सोखते हैं और फिर उन्हें वातावरण में छोड़ देते हैं.

लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड की अधिक मात्रा इन दोनों प्रक्रियाओं पर असर डालती है.

डॉक्टर रिचर्ड बेट्स के दल ने इसी विषय में शोध किया था.

उनका कहना है कि यह दुधारी तलवार है. जलवायु परिवर्तन के कारण पौधे सूखेवाले इलाक़ों में ज़मीन में नमी बनाए रखते हैं जिससे बारिश होने पर वहाँ बाढ़ का ख़तरा बढ़ जाता है.

 
 
ग्लैशियरपिघलती बर्फ़, गर्म सवाल
विश्व पर्यावरण दिवस पर 'पिघलती बर्फ़-एक गंभीर मुद्दा' का नारा दिया गया है.
 
 
माउंट एवरेस्ट‘धरोहरों को ख़तरा’
कई संगठनों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण छह विश्व धरोहरों को ख़तरा.
 
 
सूखी हुई झीलपूरी झील ग़ायब
चिली में दो महीने पहले पाँच एकड़ की जो झील थी वह अब कहाँ गई?
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'हरित भारत अभियान' शुरू करेगी सरकार
13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पूरी झील ही ग़ायब हो गई
04 जुलाई, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>