|
पूरी झील ही ग़ायब हो गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी चिली में पाँच एकड़ की एक पूरी झील ही ग़ायब हो गई और वह भी दो महीने के भीतर. वैज्ञानिकों ने इसके लिए जलवायु परिवर्तन को दोषी ठहराया है. इस इलाक़े में गश्त पर गए रेंजर्स का कहना है कि जब वे मार्च में वहाँ पहुँचे थे तो दो हेक्टेयर यानी पाँच एकड़ की एक बर्फ़ीली झील वहाँ थी. लेकिन दो महीने बाद जब वे वहाँ पहुँचे तो झील ग़ायब हो गई थी. सूखे तल पर बर्फ़ के टुकड़े पड़े हुए थे, जो पहले पानी की सतह पर तैरते रहते थे. विशेषज्ञों का कहना है कि पिघलते ग्लेशियर ने उस दीवार पर दबाव बढ़ा दिया होगा जिसके कारण से यहाँ बाँध जैसा बना हुआ था और उसी की वजह से झील टिकी हुई थी. लेकिन दबाव के बाद यह दीवार ढह गई और झील का पानी नदी में चला गया और आख़िरकार समुद्र में जा मिला. जलवायु परिवर्तन चिली के सेंटर फ़ॉर साइंटिफ़िक स्टडीज़ के भूवैज्ञानिक एंड्रेस रिवेयरा ने राजधानी सेंटियागो से दो हज़ार किलोमीटर दक्षिण में उस क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने झील के अवशेष की बहुत सी तस्वीरें भी लीं. वे कहते हैं, "बर्नार्डो ग्लेशियर के एक ओर बड़ा सा छेद या दरार दिखाई देती है. लगता है कि वहीँ से झील का पानी बह गया होगा." वे कहते हैं कि इससे साबित होता है कि एक तो ग्लेशियर पिघलकर पीछे खिसक रहे हैं और दूसरा उसकी परत पतली होती जा रही है. उनका कहना है कि झील एक बार फिर से भरती दिखाई दे रही है क्योंकि ग्लेशियर में बर्फ़ के बड़े टुकड़े पिघल रहे हैं. ग्लेशियर का पिघलकर पीछे खिसकना या आगे आ जाना सामान्य सी बात है लेकिन जलवायु परिवर्तन ने इस प्रक्रिया को ख़त्म कर दिया है. वे कहते हैं, "ऐसा हो नहीं सकता था, यदि तापमान नहीं बढ़ रहा होता." | इससे जुड़ी ख़बरें औद्योगिक प्रदूषण से त्रस्त छत्तीसगढ़ के शहर22 मई, 2007 | विज्ञान 'जलवायु मुद्दे पर तत्काल उपाय कारगर'04 मई, 2007 | विज्ञान जलवायु परिवर्तन पर चीन की योजना04 जून, 2007 | पहला पन्ना बुश उत्सर्जन पर नए लक्ष्य के पक्ष में31 मई, 2007 | पहला पन्ना उत्सर्जन कम करने का मसौदा ख़ारिज26 मई, 2007 | पहला पन्ना जलवायु मुद्दे पर अन्नान की चेतावनी15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||