|
हमास से कोई बातचीत नहीं: अब्बास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास पर ग़ज़ा पट्टी में तख्तापलट करने का आरोप लगाया है और कहा है कि हमास के इस कार्य के बाद उनकी आपातकालीन सरकार हमास से कोई बातचीत नहीं कर सकती. रमल्ला में फ़लस्तीन लिबरेशन आर्गेनाइजेशन की केंद्रीय समिति को संबोधित करते हुए अब्बास ने कहा कि हमास ने ग़ज़ा पट्टी में जिन संस्थानों पर कब्ज़ा किया है वो उसे वैध फ़लस्तीनी सरकार के हवाले कर देने चाहिए. उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में हुए ख़ूनी तख्तापलट में कई लोग मारे गए और लोगों पर जुल्म किए गए. अब्बास का कहना था कि हमास को अपनी इस कारस्तानी के लिए फ़लस्तीनी लोगों से माफी मांगनी चाहिए. अब्बास ने हमास पर उनकी हत्या की साज़िश रचने का भी आरोप लगाया. उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान किया जिसके ज़रिए इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच बातचीत का रास्ता निकाला जा सके. हालांकि उन्होंने गज़ा और पश्चिमी तट में इसराइली सैनिकों की उन कार्रवाईयों की कड़ी निंदा की जिसमे छह फ़लस्तीनी चरमपंथी मारे गए हैं. उधर हमास ने अब्बास को झूठा बताते हुए उनके सभी आरोपों को ठुकरा दिया है और कहा है कि किसी राष्ट्रपति के लिए फ़लस्तीनी समूह से बातचीत ठुकराना उचित क़दम नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें नई फ़लस्तीनी सरकार ने शपथ ली17 जून, 2007 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ आर्थिक मदद बहाल करेगा18 जून, 2007 | पहला पन्ना हमास से बातचीत करने का आग्रह18 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका आर्थिक मदद शुरु करेगा18 जून, 2007 | पहला पन्ना अब्बास के समर्थन में बुश और ओल्मर्ट19 जून, 2007 | पहला पन्ना इसराइल का फ़लस्तीनी प्रशासन से संपर्क20 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||