|
राष्ट्रीय सरकार बनने की उम्मीद:हानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने कहा है कि फ़तह के नेता महमूद अब्बास के साथ होने वाली उनकी बैठक राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने में सहायक होगी. हानिया का संगठन हमास और अब्बास की पार्टी फ़तह सत्ता की लड़ाई में पिछले साल से टकराव के रास्ते पर हैं. अब्बास सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इस्माइल हानिया और हमास के शीर्ष नेता खालिद मेशाल से मुलाक़ात कर रहे हैं. ग़ज़ापट्टी में हमास और फ़तह के बीच पिछले दिनों हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 23 लोग मारे गए थे. ग़ज़ा से बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन ने बताया कि हमास और फ़तह के बीच तनाव इस कदर है कि फ़लस्तीन गृह युद्ध की कग़ार पर पहुँच गया है. और विकल्प नहीं फ़लस्तीन में हिंसा का दौर ख़त्म करने और राष्ट्रीय एकता की सरकार के गठन के प्रयासों के तहत दो प्रतिनिधिमंडल मक्का जा रहे हैं. फ़लस्तीन में पिछले साल दिसंबर के बाद से अब तक 80 लोग मारे गए हैं. इनमें से 60 लोग 25 जनवरी के बाद से शुरू हुए हिंसा के नए दौर में मारे गए. हानिया ने कहा, “कुछ बाधाएँ हैं, लेकिन मैं पुष्टि कर रहा हूँ कि हम सच्चे इरादों के साथ समझौता करने के लिए जा रहे हैं. इससे फ़लस्तीन में तनाव समाप्त होगा और राष्ट्रीय एकता सुनिश्चत होगी.” उन्होंने कहा कि समझौता करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष विराम के बावजूद ग़ज़ा में झड़पें 03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में फिर गोलीबारी30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास गज़ा में युद्धविराम पर सहमत29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़तह-हमास में झड़पें, 13 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी नेताओं के मतभेद बरक़रार21 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अब्बास को मारने का हमास का षडयंत्र'15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हानिया ने सुलह-सफ़ाई की अपील की13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||